BSF Raising Day: ‘एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे’, अमित शाह का BSF रेजिंग डे पर बड़ा बयान, जवानों से की ये बड़ी अपील, देखें वीडियो

गुजरात के भुज में बीएसएफ के 61वें रेजिंग डे समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ जवानों के योगदान की सराहना की। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया की अहमियत पर जोर दिया और नागरिकों से इस प्रक्रिया का समर्थन करने की अपील की, ताकि घुसपैठियों को मतदाता सूची से बाहर किया जा सके।

  •  
  • Publish Date - November 21, 2025 / 03:40 PM IST,
    Updated On - November 21, 2025 / 03:43 PM IST

BSF Raising Day / Image Source: ANI News

HIGHLIGHTS
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीएसएफ रेजिंग डे समारोह में शामिल।
  • गुजरात में बीएसएफ के जवानों के योगदान की सराहना की।
  • शाह ने विपक्षी दलों परअभियान को कमजोर करने का आरोप लगाया।

BSF Raising Day: गांधीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार सुबह को गुजरात के भुज में बीएसएफ यानि सीमा सुरक्षा बल के 61वें स्थापना दिवस रेजिंग डे समारोह में शिरकत करने पहुंचे। समारोह में बीएसएफ के जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में उनके योगदान की सराहना की।

बीएसएफ जवानों के योगदान की शाह ने की तारीफ

बीएसएफ के जवानों को संबोधित करते हुए शाह ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उनके योगदान की तारीफ की। साथ ही नागरिकों को 12 राज्यों में मतदाता सूची में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों को इसका पूरी तरह समर्थन करना चाहिए, क्योंकि यह प्रक्रिया देश और लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए अहम है। इसके जरिए हर एक घुसपैठिए को मतदाता सूची से बाहर किया जाएगा।

शाह ने संबोधन में कहा कि, “मैं आज यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम इस देश में से एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे। ये हमारा प्रण है। एसआईआर की प्रक्रिया देश और लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए है।”

केंद्रीय गृह मंत्री ने विपक्षी गठबंधन में शामिल पार्टियों का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा की राजनीतिक दल घुसपैठियों को निकालने के इस अभियान को कमजोर करना चाहते हैं। उन्होंने बिहार चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि जनता ने इस मुद्दे पर एनडीए को बहुमत दिया है। शाह ने कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ राजनीतिक दल चुनाव आयोग की मतदाता सूची को सही करने के लिए लाई गई एसआईआर प्रक्रिया का विरोध कर रही है।

उन्होंने आगे कहा, “मैं आज देशवासियों से अपील करता हूं कि वे खुलकर और पूरी तरह से चुनाव आयोग द्वारा चलाई जा रही एसआईआर प्रक्रिया का समर्थन करें। मैं घुसपैठियों का बचाव कर रहे राजनीतिक दलों को चेतावनी देना चाहता हूं कि बिहार चुनाव पूरे देश के जनादेश की तरह हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

एसआईआर प्रक्रिया क्या है?

एसआईआर, 12 राज्यों में मतदाता सूची की समीक्षा का एक विशेष प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य अवैध घुसपैठियों को सूची से बाहर करना है।

अमित शाह ने किन राजनीतिक दलों पर आरोप लगाए?

अमित शाह ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे घुसपैठियों को बाहर निकालने के इस अभियान को कमजोर करना चाहते हैं, और उन्होंने इन दलों को चेतावनी दी।

बीएसएफ रेजिंग डे का महत्व क्या है?

बीएसएफ रेजिंग डे सीमा सुरक्षा बल की स्थापना का प्रतीक है, जो भारत की सीमाओं की सुरक्षा और देश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाता है।