कोलकाता, 10 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बुधवार सुबह मेयो रोड के पास एक अनियंत्रित कार ने खंभे से टकराने के बाद दो सफाई कर्मचारियों को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार दो लोगों समेत कुल चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक कार में सवार दोनों लोगों और घायल हुए दो सफाई कर्मचारियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह दुर्घटना सुबह करीब आठ बजे हुई जब विक्टोरिया मेमोरियल की तरफ से आ रही कार अनियंत्रित होकर एक खंभे से टकरा गई और फिर उसने वहां काम कर रहे दो सफाई कर्मचारियों को भी टक्कर मार दी। कार में सवार दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस बात की जांच की जा रही है कि दुर्घटना किसी तकनीकी खराबी के कारण हुई या कार चालक की गलती के कारण।’’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है।
अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में हेस्टिंग्स पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
भाषा रवि कांत सिम्मी
सिम्मी