पश्चिम बंगाल : वाम मोर्चे ने संदेशखालि के पूर्व विधायक को बशीरहाट से उम्मीदवार बनाया

पश्चिम बंगाल : वाम मोर्चे ने संदेशखालि के पूर्व विधायक को बशीरहाट से उम्मीदवार बनाया

  •  
  • Publish Date - April 5, 2024 / 08:06 PM IST,
    Updated On - April 5, 2024 / 08:06 PM IST

कोलकाता, पांच अप्रैल (भाषा) वाम मोर्चा ने शुक्रवार को संदेशखालि के पूर्व विधायक निरापद सरदार को पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का उम्मीदवार घोषित किया जबकि पार्टी के प्रतीक उर रहमान को डायमंड हार्बर से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के अभिषेक बनर्जी के खिलाफ प्रत्याशी बनाया गया है।

लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी करते हुए, वाम मोर्चे के अध्यक्ष बिमान बोस ने तीन उम्मीदवारों की भी घोषणा की, जिसके साथ ही वाम मोर्चे के घोषित उम्मीदवारों की कुल संख्या 28 हो गई।

वाम मोर्चे ने बारासात से फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रबीर घोष, घाटल से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के तपन गांगुली और बैरकपुर से माकपा के देबदूत घोष को उम्मीदवार घोषित किया।

माकपा के पूर्व विधायक सरदार को राज्य पुलिस ने संदेशखालि में हिंसक विरोध प्रदर्शन के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी थी।

भाषा

जोहेब माधव

माधव