PM मोदी से क्या बोली थीं डोनाल्ड ट्रंप की बीवी?, CM केजरीवाल ने भरी सभा में बताई पूरी बात

arvind Kejriwal : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी को लेकर कई विवादित बयान दिए।

PM मोदी से क्या बोली थीं डोनाल्ड ट्रंप की बीवी?, CM केजरीवाल ने भरी सभा में बताई पूरी बात

Delhi's Katevra village gets stadium and community health centerDelhi's Katevra village gets stadium and community health center

Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: May 29, 2022 5:00 pm IST

arvind Kejriwal latest statement:दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी को लेकर कई विवादित बयान दिए।हरियाणा नगर निकाय चुनाव को लेकर कुरुक्षेत्र में बीजेपी पर जमकर बरसे। हरियाणवी में कहा कि मुझे राजनीति नहीं, काम करना आता है। दिल्ली में स्कूल अच्छे कर दिए। ट्रंप की पत्नी Melania Trump दिल्ली आयीं तो पीएम मोदी से बोली कि मैं तो केजरीवाल के स्कूल देखूंगी।

read more : पहली बार सेक्‍स और पोर्न देखने को लेकर आलिया कश्यप ने किए कई प्राइवेट खुलासे, जानकर रह जाएंगे हैरान 

पीएम मोदी ने खूब समझाया कि बीजेपी के स्कूलों को दिखा देंगे, लेकिन नहीं मानीं.” सीएम ने कहा कि ‘खट्टर साहब’ के स्कूलों को तो श्रीलंका से या देश से भी कोई देखने नहीं आया। हरियाणा के छात्रों का भविष्य भी अंधकार में है। एक मौका दे दो दिल्ली में करके दिखाया हरियाणा में भी करके दिखाऊंगा। आपके बच्चे भी डॉक्टर-इंजिनियर्स बनाना चाहते हैं, इसलिए हमारे साथ आओ।”

 ⁠

read more : JNU में महिला का यौन उत्पीड़न, गंदे तरीके से छुआ और पीछे से जबरन पकड़ा 

arvind Kejriwal latest statement: पेपल लीक मामले पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा कि “ गीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड वाले मीटिंग कर रहे हैं, भाजपा वालों का नाम लिखा जाएगा, इनसे ना पेपर कराए जाते हैं ना बिजली ठीक होती है। दो साल से फौज में भर्ती नहीं हुई। एक लाख पद खाली हैं, बच्चे ओवर एज हो रहे हैं। मैं मोदी जी को लिखूंगा कि भर्ती शुरू करें।”

 

 


लेखक के बारे में