#SarkarOnIBC24: पाकिस्तान पर स्ट्राइक.. फाइटर जेट पर ‘फाइट’! आखिर क्या था CDS चौहान का बयान और उस पर कांग्रेस क्यों है सरकार पर हमलावर? देखिए ये रिपोर्ट

पाकिस्तान पर स्ट्राइक.. फाइटर जेट पर 'फाइट'! What was CDS Chauhan's statement and why is Congress attacking the government on it

  •  
  • Publish Date - June 1, 2025 / 11:44 PM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 12:05 AM IST

नई दिल्लीः SarkarOnIBC24 भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान सिंगापुर में शांगरी-ला डायलॉग कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान 6 भारतीय फाइटर जेट गिराने के पाकिस्तानी के प्रोपेगेंडा को बेनकाब किया, लेकिन साथ ही भारतीय जेट गिराए जाने की बात भी स्वीकार की। चलिए जानते हैं कि आखिर क्या था CDS चौहान का बयान और उस पर कांग्रेस क्यों है सरकार पर हमलावर? समझते हैं इस रिपोर्ट के जरिए

Read More : MCB News: घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची का अपहरण, कंधे में बैठाकर ले गया युवक, CCTV फुटेज आया सामने 

SarkarOnIBC24 ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने ना केवल पाकिस्तान के कई आतंक ठिकानों को खंडहर में तब्दील कर दिया, बल्कि उसके कई एयरबेस को भी भारी नुकसान पहुंचाया। पाकिस्तान ने भी इस नुकसान को स्वीकार कर लिया लेकिन वहीं इस बात का दावा किया कि उसने भारत के 6 लड़ाकू विमानों को गिरा दिया है, जिसमें अत्याधुनिक राफेल लड़ाकू विमान भी शामिल है.. अभी तक ये बात सिर्फ विदेशी मीडिया की ओर से ही कही जा रही थी। भारतीय सेना और सरकार की ओर से खुलकर कुछ नहीं कहा गया था, लेकिन अब भारत के CDS जनरल अनिल चौहान ने सिंगापुर में हुए शांगरी-ला डायलॉग में इस पर खुलकर जवाब दिया है। CDS अनिल चौहान के सिंगापुर में दिए इस बयान पर भारत में सियासत गरमा गई।

Read More : SP Leader Viral Video: युवती को गोद में बिठाकर ऐसी हरकत कर रहे सपा नेता, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने X पर लिखा CDS अनिल चौहान के सिंगापुर में दिए इंटरव्यू से कुछ अहम सवाल खड़े हो गए हैं, जिसे पूछा जाना जरूरी है। ये सारे सवाल तब ही पूछे जा सकते हैं, जब संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। मोदी सरकार ने देश को गुमराह किया है, लेकिन अब धीरे-धीरे सब स्पष्ट हो रहा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी CDS अनिल चौहान के बयान को लेकर बीजेपी पर हमला बोला इस बात पर नाराजगी जताई कि जो जानकारी हमे सरकार की ओर से मिलनी चाहिए थी वो सिंगापुर से मिल रही है। जयराम रमेश ने डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर के दावे और PM मोदी की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए। CDS अनिल चौहान के बयान पर कांग्रेस ने घेरा तो बीजेपी ने भी कांग्रेस नेताओं की बातों को सेना का मनोबल तोड़ने वाला और देश के खिलाफ बताया। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बीजेपी देश भर में तिरंगा यात्रा निकाल रही है। पीएम मोदी भी धुआंधार रैलियां कर पाकिस्तान को सबक सिखाने का क्रेडिट ले रहे है। ऐसे में कांग्रेस बैकफुट पर है। ऑपरेशन सिंदूर की खामियां गिनाकर बीजेपी पर निशाना साध रही है। बीजेपी इसे देश के खिलाफ और राष्ट्रविरोधी बताकर पलटवार कर रही है। आरोप-प्रत्यारोप का ये दौर फिलहाल थमता नहीं दिख रहा।