Vande Bharat: ‘गैंगरेप’ पर बवाल..बंगाल में सियासी बवाल! लॉ की छात्रा से गैंगरेप..कब मिलेगा इंसाफ? देखिए पूरी रिपोर्ट
Kolkata Gangrape Case: 'गैंगरेप' पर बवाल..बंगाल में सियासी बवाल! लॉ की छात्रा से गैंगरेप..कब मिलेगा इंसाफ? देखिए पूरी रिपोर्ट
Kolkata Gangrape Case | Photo Credit: IBC24
- लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ गैंगरेप
- भाजपा ने घटना के बाद ममता बनर्जी सरकार पर लगाया आरोप
- अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली: Kolkata Gangrape Case कॉलेज में 25 जून को एक छात्रा के साथ गैंगरेप की जघन्य वारदात के बाद बंगाल की राजनीति में उबाल आ गया है। मां माटी और मानुष का नारा देने वाली ममता सरकार पर विपक्ष ने अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। बीजेपी आज सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया और ममता बनर्जी से सीएम पद से इस्तीफा देने की मांग की। बीजेपी का आरोप है कि गैंगरेप के मुख्य आरोपी का कनेक्शन सत्ताधारी दल से है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रही है।
Kolkata Gangrape Case बंगाल एक बार फिर रेप कांड को लेकर उबल रहा है। मां, माटी और मानुष का नारा बुलंद करने वाली ममता सरकार एक बार फिर कठघरे में है। 25 जून 2025 ये वो तारीख है जब कोलकाता के दामन पर एक बार फिर दाग लगा। लॉ कॉलेज मे पढ़ने वाली छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया। पुलिस के मुताबिक मेडिकल रिपोर्ट में पीड़िता के साथ जबरदस्ती करने, शरीर पर काटने और नाखून से खरोंचने व मारपीट करने के निशान मिले हैं। घटना के बाद बीजेपी ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए सीधे-सीधे टीएमसी से कनेक्शन का आरोप लगाया है।
गैंगरेप के बाद बंगाल उबल रहा है। सुकांत मजूमदार की अगुवाई मे बीजेपी नेताओं ने ममता सरकार के खिलाफ हमलावर है। बीजेपी ने गैंगरेप की जांच के लिए 4 सदस्यीय एक कमेटी भी बना दी है। इधऱ कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी ममता सरकार को घेरा।
ममता बनर्जी ने कहा था कि मैं बंगाल की बेटी हूं, लेकिन लॉ कॉलेज में हुई घिनौनी वारदात के बाद अब तक वो चुप है, लेकिन दूसरी तरफ बंगाल की मंत्री शशि पांजा बीजेपी पर रेप जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया। इधर मौके पर चौका मारते हुए ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। हाथों में पोस्टर लिए हुए आरोपियों को सजा देने की मांग की और ममता बनर्जी के खिलाफ नारे लगाए।
गैंगरेप केस में अब तक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिन्हें 4 दिन के पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इसमें लॉ कॉलेज का सिक्योरिटी कार्ड भी शामिल है। इससे पहले पुलिस ने मनोजीत मिश्रा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। लॉ कॉलेज में हुई घटना ने कोलकाता में 10 महीने पहले आरजी मेडिकल कॉलेज में घटी शर्मनाक और दर्दनाक घटना की याद दिला दी है। पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। लिहाजा इस मुद्दे पर राजनीति जल्द नहीं थमने वाली।

Facebook



