Who Is Nidhi Tewari IFS? कौन हें आईएफएस निधि तिवारी? पीएम मोदी की निजी सचिव के तौर पर करेंगी काम, जानिए पूरी डिटेल

Who Is Nidhi Tewari IFS? कौन हें आईएफएस निधि तिवारी? पीएम मोदी की निजी सचिव के तौर पर करेंगी काम, जानिए पूरी डिटेल

  •  
  • Publish Date - March 31, 2025 / 12:16 PM IST,
    Updated On - March 31, 2025 / 12:35 PM IST

Who Is Nidhi Tewari IFS? कौन हें आईएफएस निधि तिवारी? Image Source: Facebook

HIGHLIGHTS
  • निधि तिवारी बनीं पीएम मोदी की निजी सचिव
  • पहले भी पीएमओ में कर चुकी हैं काम
  • उच्च प्रशासनिक अनुभव

नयी दिल्ली:  Who Is Nidhi Tewari IFS भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई। वर्ष 2014 बैच की आईएफएस अधिकारी तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में उप सचिव के रूप में कार्यरत हैं। आदेश 29 मार्च को जारी हुआ, जिसमें कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने तिवारी की पीएमओ में कार्य के उनके अनुभव के आधार पर निजी सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है।

कौन हैं आईएफएस निधि तिवारी?

Who Is Nidhi Tewari IFS निधि तिवारी 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी हैं। अपने करियर के दौरान उन्होंने विदेश मंत्रालय के कई अहम विभागों में कार्य किया है। उनकी प्रशासनिक दक्षता और कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें पीएमओ में तैनात किया गया था, जहां वह उप सचिव के रूप में काम कर रही थीं।

Read  More: Ashish Chaturvedi Viral Video: व्यापमं व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस के बीच हुई जोरदार झड़प फिर खुद का सिर दीवार पर मारा

पहले भी दे चुकीं हैं पीएमओ में सेवा

निधि तिवारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशासनिक कार्यों में पहले से ही अहम भूमिका निभा रही थीं। उप सचिव के रूप में उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को संभाला। उनके कार्यों को देखते हुए ही उन्हें निजी सचिव के रूप में पदोन्नति दी गई है। अब निजी सचिव के रूप में निधि तिवारी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोजमर्रा के प्रशासनिक कार्यों को संभालेंगी। पीएम की बैठकें, विदेश दौरों की तैयारी और नीतिगत निर्णयों के समन्वय में उनकी अहम भूमिका होगी।

यहां दे चुकीं हैं अपनी सेवाएं

आईएफएस निधि तिवारी (IFS Nidhi Tewari) को नवंबर 2022 में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में डिप्टी सेक्रेटरी नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे विदेश मंत्रालय (MEA) में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अंडर सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थीं।

Read More: Samvida karmachari Latest News: संविदा कर्मचारियों को एक और तोहफा, सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, जानकर हो जाएंगे खुश

कितनी मिलेगी सैलरी

रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय में निजी सचिव के पद पर नियुक्त अधिकारियों का वेतनमान पे मैट्रिक्स स्तर 14 के अनुसार निर्धारित होता है। इस स्तर पर सैलरी 1,44,200 रुपए प्रति माह होती है। साथ ही साथ महंगाई भत्ता (DA), आवास भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) और अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं।

"निधि तिवारी" कौन हैं और उनकी नई नियुक्ति क्या है?

निधि तिवारी 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी हैं। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है।

निधि तिवारी इससे पहले कहां कार्यरत थीं?

निधि तिवारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में कार्यरत थीं। इससे पहले वे विदेश मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी के रूप में कार्य कर चुकी हैं।

"प्रधानमंत्री के निजी सचिव" की भूमिका क्या होती है?

प्रधानमंत्री के निजी सचिव उनके प्रशासनिक कार्यों, बैठकों, विदेश दौरों की तैयारी और नीतिगत निर्णयों के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

निधि तिवारी की सैलरी कितनी होगी?

रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय में निजी सचिव का वेतन पे मैट्रिक्स स्तर 14 के तहत 1,44,200 रुपए प्रति माह होगा, जिसमें DA, HRA, TA जैसे भत्ते शामिल होंगे।

निधि तिवारी की यह नियुक्ति किस आधार पर हुई है?

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पीएमओ में उनके अनुभव और कार्यकुशलता के आधार पर उन्हें प्रधानमंत्री के निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया है।