Delhi Crime News | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Delhi Crime News मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर पूरे देश में दहशत का माहौल बना हुआ है। खासकर युवाओं में ये डर बैठ गया है कि वे अब शादी करने के लिए सोच रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड से सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी।
Delhi Crime News मिली जानकारी के अनुसार, मामला कोटद्वार का है। दरअसल, यहां पांच जून को दिल्ली के रविन्द्र कुमार की लाश पड़ी मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की लगातार जांच की। इस मामले को लेकर अब खुलासा हुआ है कि पत्नी ने ही प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या की। जिसके बाद शव को उत्तराखंड के पहाड़ियों में ले जाकर फेंक दिया। पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर ली है।
मृतक की पहचान साउथ दिल्ली के राजोकरी के हरने वाले 56 साल रिवंदर कुमार के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि रविंदर कुमार अपने घर से लापता हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने उनके शव को उत्तराखंड के पहाड़ियों से बरामद किया। रविन्द्र कुमार का मुरादाबाद, यूपी में 3 करोड़ रुपए का मकान है। इस मकान में रीना फिजियोथैरेपी सेंटर चलाती है। पारितोष वहां आता था। दोनों के प्रेम संबंध हो गए। अब रविन्द्र ये मकान बेचना चाहता था।
बताया जा रहा है कि रविन्द्र कुमार को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने उसको खूब शराब पिलाई, फिर फावड़े से काटकर हत्या कर दी। लाश को SUV गाड़ी में डालकर कोटद्वार ले जाकर फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर ली है और मामले की बारीकी से जांच कर रही है।