‘गांजा पीकर ऐसा काम करती है मेरी नई नवेली पत्नी’ पति ने की पुलिस से शिकायत तो महिला बोली- नहीं साहब बस गुटखा खाती हूं और बीड़ी पीती हूं

'गांजा पीकर ऐसा काम करती है मेरी नई नवेली पत्नी' ! Wife asked for ganja in middle of night, Husband was Shocked

  •  
  • Publish Date - August 22, 2022 / 09:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

The groom demanded this thing from the bride in the mandap

अलीगढ़ः Wife asked for ganja प्रदेश से एक बार फिर नई नवेली दुल्हन का कांड सामने आया है। अब कांड शब्द सुनकर आप ये न सोच लेना कि ये लुटेरी दुल्हन का कांड होगा, तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। नई नवेली दुल्हन ने ऐसा कांड किया है कि दूल्हा सीधे थाने पहुंच गया और पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी गांजे के साथ-साथ कई तरह के नशे करती है और मारपीट करती है।

Read More: ‘मुझे अवॉर्ड दिया तो किसी की खैर नहीं’, कंगना ने दी धमकी, तो फिल्मफेयर ने दिया रख के… 

Wife asked for ganjaमामला टप्पल थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित युवक द्वारा थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी शराब और भांग का सेवन करती है। इसके बाद घर में कलह करती है। रविवार देर रात 12ः00 बजे गहरी नींद से पत्नी ने जगा दिया, जिसके बाद झगड़ा करते हुए चूड़ियां तोड़ दी और अपना सिर दीवार पर पटक दिया। इसके बाद हाथापाई करते हुए हाथ और छाती में दांतों से पूरी तरह काट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं बुजुर्ग पिता को भी जान से मारने की धमकी देते हुए शोर-शराबा करने लगी। 112 नंबर पर सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक ने नवविवाहिता पत्नी से छुटकारा दिलाने की मांग भी की है।

Read More: इन लोगों के लिए लकी साबित होती है पत्नी, शादी के बाद सूर्य की तरह चमकता है भाग्य, होती है पैसों की बारिश! 

फिलहाल मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में कहना सही नहीं होगा। मामले में पूरी छानबीन के बाद ही कुछ कार्रवाई की जा सकेगी। पीड़ित की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। उसने वविवाहिता पत्नी से छुटकारा दिलाने की मांग भी की है। वहीं, पत्नी ने कहा है कि वह सिर्फ बीड़ी और गुटखा खाती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें