जयपुर: Husband Changed his Sex Jaipur प्रदेश की राजधानी से एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल एक 45 साल के शख्स ने अपना सेक्स चेंज करवा लिया और अब वह महिला बन गया है। वहीं, पति के शरीर में आए बदलाव को देखते हुए उसकी पत्नी ने उससे तलाक ले लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों पिछले पांच साल से अलग रह रहे थे।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Husband Change Sex मिली जानकारी के अनुसार पति जोधपुर का रहने वाला है। जबकि पत्नी जयपुर की रहने वाली है। पति-पत्नी ने करीब 8 महीने पहले मई 2021 में पारिवारिक न्यायालय में पारस्परिक सहमति से दोनों के बीच तलाक दिलवाने की अर्जी दायर की थी। अर्जी में कहा गया था कि उनका विवाह 2001 में हुआ था। लेकिन वे मार्च 2017 से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। क्योंकि पति के जेंडर सर्जरी कराने के कारण उनके बीच दांपत्य संबंधों की पुन स्थापना खत्म हो गई है। राजधानी जयपुर के पारिवारिक न्यायालय में यह अनोखा मामला आया है।
Read More: शादी का वादा कर Sex करना धोखा नहीं, आरोपी कस्टम अधिकारी को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत
कोर्ट ने कहा है कि दोनों परिपक्व और वयस्क है। वे अपना भला-बुरा समझते हैं। उनके बीच एक साथ रहने की समझौता वार्ता विफल रही है। वे मार्च 2017 से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। ऐसे में पति के जेंडर सर्जरी कराने के कारण उनके बीच दोबारा पति-पत्नी के संबंध बनने की संभावना नहीं है। दोनों ही अब विवाह विच्छेद चाहते हैं। ऐसे में उनके बीच तलाक की डिक्री देने का आदेश दिया जा रहा है।
सेटलमेंट डीड के अनुसार समान, भरण पोषण व स्त्रीधन का कोई भी विवाद नहीं है। भविष्य में भी वे एक दूसरे पर कोई भी दोषारोपण नहीं करेंगे। इसलिए पारस्परिक सहमति के आधार पर उनकी तलाक की अर्जी को मंजूर किया जाए। कोर्ट ने पति-पत्नी की तलाक अर्जी मंजूर करते हुए तलाक का डिक्री आदेश जारी कर दिया। राजधानी जयपुर में यह अनोखा मामला आना चर्चा का विषय बना हुआ है।
𝕐𝕠𝕦𝕋𝕦𝕓𝕖 चैनल IBC24 Gadgets से जुड़ने के लिए दिए गए Click करें