MP News। Photo Credit: IBC24 File Photo
अगरतला: Tripura Crime News: पश्चिम त्रिपुरा जिले में एक महिला ने बाइक चला रहे अपने पति पर तेजाब डाल दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि इस घटना में पेशे से किसान शिबाजी देबबर्मा का चेहरा और गर्दन झुलस गया, जिसके बाद उन्हें गोविंद बल्लप पंत (जीबीपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है।
Tripura Crime News: सिधाई के थाना प्रभारी अधिकारी (ओसी) हिमाद्री सरकार ने बताया, ‘शिवाजी देबबर्मा अपनी पत्नी सुमित्रा देबबर्मा के साथ बुधवार को बाइक से चांदपुर की ओर जा रहे थे। अचानक सुमित्रा ने अपने पति पर तेजाब डाल दिया। तेज दर्द के कारण उन्होंने बाइक रोक दी और नीचे उतर गए।’ उन्होंने कहा, ‘जो कुछ हुआ था उससे अनजान, शिवाजी मदद के लिए चिल्लाने लगे। उनकी पत्नी ने फिर से उन पर और तेजाब डालने की कोशिश की, लेकिन गांव वालों के वहां पहुंचने के कारण वह ऐसा नहीं कर सकी। व्यक्ति को तुरंत जीबीपी अस्पताल ले जाया गया।’
Tripura Crime News: प्रभारी अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि, महिला घरेलू हिंसा की शिकार थी और शायद इसी वजह से उसने पति पर तेजाब फेंका। उन्होंने कहा, ‘पीड़ित की ओर से अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, क्योंकि उसका इलाज किया जा रहा है। हम घटना पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। हमने तलाशी ली और ऐसा प्रतीत होता है कि तेजाब हमले के बाद महिला फरार है।’