अगला विधानसभा चुनाव लड़ूंगा : फारूक अब्दुल्ला

अगला विधानसभा चुनाव लड़ूंगा : फारूक अब्दुल्ला

  •  
  • Publish Date - November 19, 2022 / 07:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

जम्मू, 19 नवंबर (भाषा) नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पहले ही घोषणा कर चुके जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि वह अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

अब्दुल्ला ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह अगले महीने नेकां की अध्यक्षता छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि वह जिम्मेदारी से भाग नहीं रहे हैं, बल्कि पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना जारी रखेंगे।

अब्दुल्ला ने यहां पार्टी में नए लोगों के स्वागत के लिए आयोजित एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘इंशा अल्लाह, मैं (जम्मू-कश्मीर में) अगला विधानसभा चुनाव जब भी होगा, जरूर लड़ूंगा।’’

नेकां प्रमुख अब्दुल्ला और जम्मू प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता की उपस्थिति में नगरोटा से गुरजीत शर्मा सहित कई प्रमुख राजनीतिक कार्यकर्ता नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हो गये।

पार्टी के अगले अध्यक्ष के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस एक लोकतांत्रिक पार्टी है और नया नेता चुनने के लिए पार्टी का चुनाव पांच दिसंबर को होगा।

उन्होंने कहा, ‘लोग अपना नामांकन दाखिल करेंगे और पार्टी के प्रतिनिधि तय करेंगे कि अगला पार्टी अध्यक्ष कौन होगा। मैं विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहा हूं।’

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है और जम्मू-कश्मीर को उसकी परेशानियों से बाहर निकालने के लिए एक विजेता के रूप में उभरेगी।

उन्होंने स्पष्ट रूप से भारतीय जनता पार्टी का जिक्र करते हुए कहा, ‘उन्हें तारीखों की घोषणा करने दें, हम उन्हें दिखाएंगे कि वे कहां खड़े हैं।’

अब्दुल्ला ने कहा कि अब समय आ गया है कि पार्टी का नेतृत्व युवा संभाले। उन्होंने कहा, ‘मुझसे जो संभव था, मैंने वह किया है। मैं पार्टी से नहीं बच रहा हूं और पार्टी की सफलता के लिए काम करता रहूंगा।’

पार्टी में नए लोगों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि उनके शामिल होने से पार्टी जमीनी स्तर पर और मजबूत होगी। उन्होंने कहा, ‘हम साथ मिलकर नेशनल कांफ्रेंस को मजबूत करेंगे और जम्मू-कश्मीर के सभी मुद्दों का समाधान करेंगे।’

भाषा सुरेश पवनेश

पवनेश