चंडीगढ़, 18 जनवरी (भाषा) हरियाणा के सोनीपत में तीन युवकों के 19 वर्षीय एक युवती को लिफ्ट की पेशकश कर कार में बैठाने और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने का मामला समाने आया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि 16 जनवरी को हुई घटना के सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने तहरीर के हवाले से बताया कि सोनीपत के आईटीआई चौक पर युवती घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी, तभी उसके गांव के एक युवक ने उसे अपनी कार में लिफ्ट देने की पेशकश की। कार में युवक के साथ दो और लोग थे।
पुलिस के मुताबिक, रास्ते में आरोपियों ने एक दुकान से शराब खरीदी और कार के अंदर ही उसका सेवन किया। उसने बताया कि बाद में वे कार को एक सुनसान जगह पर ले गए, जहां उन्होंने युवती को जबरन शराब पिलाई और उसके साथ दुष्कर्म किया।
बहालगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि पीड़िता ने उसी दिन शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 70(1) (सामूहिक बलात्कार) और 3(5) (सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने के लिए कई व्यक्तियों द्वारा किया गया कार्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
कुमार ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि ‘‘अन्य दो को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।’’ उन्होंने बताया कि आरोपियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है।
भाषा धीरज पारुल
पारुल