जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भालू के हमले में महिला घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भालू के हमले में महिला घायल

  •  
  • Publish Date - September 13, 2025 / 03:16 PM IST,
    Updated On - September 13, 2025 / 03:16 PM IST

जम्मू, 13 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक गांव में शनिवार तड़के भालू के हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि गग्रियान, सवजियां इलाके में सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब रुबीना बेगम अपने घर के बाहर मौजूद थी, तब भालू ने उनपर हमला कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि रुबीना की चीखें सुनकर पड़ोसी उनकी सहायता के लिये मौके पर पहुंचे और भालू को वापस जंगल में खदेड़ दिया।

उन्होंने बताया कि रुबीना को उपचार के लिए पुंछ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महिला के पति मोहम्मद यूसुफ ने वन्यजीव संरक्षण विभाग से अपील की है कि इंसानी बस्तियों में भालुओं के बार-बार घुसने की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।

भाषा

राखी दिलीप

दिलीप