विवाहिता के साथ बस के अंदर परिचालक ने दुष्कर्म किया

विवाहिता के साथ बस के अंदर परिचालक ने दुष्कर्म किया

  •  
  • Publish Date - January 9, 2024 / 03:59 PM IST,
    Updated On - January 9, 2024 / 03:59 PM IST

जयपुर, नौ जनवरी (भाषा) राजस्थान में भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने लोक परिवहन की एक बस के परिचालक के खिलाफ बस में उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है।

बयाना सर्किल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश किलानिया ने बताया कि 25 वर्षीय पीड़िता ने मंगलवार सुबह बस परिचालक जितेन्द्र सिंह गुर्जर (32) के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया।

उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर बस परिचालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और बस को जब्त कर लिया गया है।

किलानिया ने बताया कि पीडिता का मेडिकल परीक्षण करवा कर उसके बयान दर्ज कर लिये गये हैं तथा आरोपी परिचालक को बुधवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की जायेगी।

उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला सोमवार शाम को जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा से भरतपुर जाने के लिए लोक परिवहन की एक बस में सवार हुई थी तथा इस बस के बयाना पहुंचने पर रात में परिचालक ने उसके साथ ही दुष्कर्म किया।

भाषा कुंज राजकुमार