मालगाड़ी के इंजन में लटका मिला महिला का सिर, धड़ का पता नहीं, रेल्वे जंक्शन पर मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - July 24, 2022 / 01:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

woman’s severed head : बरेली- उत्तरप्रदेश के बरेली में एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। जहां मालगाड़ी के इंजन में एक महिला का सिर फंसा मिला। जिसके बाद रेल्वे जंक्शन पर हड़कंप मच गया। वहीं महिला के सिर के अलावा धड़ का कोई पता नहीं है। दरहसल बरेली में एक मालगाड़ी को आउटऑफ पर खड़ा किया जिसके बाद ड्राइवर ने चारों ओर अपनी नजर घुमाई तो देखा कि एक महिला का सिर फंसा हुआ है, जिसकी जानकारी जंक्शन पर आरपीएफ का दी। वहीं पुलिस ने सिर को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। और महिला के धड़ की तलाश की जा रही है। वहीं इस घटना के बाद ऐसी आशंका बताई जा रही है कि महिला की मौत रास्ते में रेल से कटकर हुई है और धड़ रास्ते में ही कही गिर गया है। वहीं पुलिस सिर से महिला की पहचान कर रही है। जिसके बाद ही परिजनों को सूचित किया जाएगा।

〈 >>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

यह भी पढ़ेंः इस जिले में धारा 144 लागू, आगामी त्यौहार के मद्देनजर यहां लिया गया फैसला