रोलर के नीचे आकर मजदूर की मौत

रोलर के नीचे आकर मजदूर की मौत

  •  
  • Publish Date - June 28, 2021 / 11:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नोएडा, 28 जून (भाषा) जिले के जगनपुर गांव के पास सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर की रोलर के नीचे आ कर मौत हो गई।

थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने सोमवार को बताया कि जगनपुर गांव के पास ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस कार्य के दौरान मुरारी (18 वर्ष) नामक मजदूर रोलर के नीचे आ गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं

मनीषा

मनीषा