नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने बुधवार को कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ भारत का सहयोग विज्ञान, मानकों और साक्ष्यों के माध्यम से पारंपरिक चिकित्सा को वैश्विक स्वास्थ्य सेवा की मुख्यधारा में लाने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
जाधव ने ये टिप्पणी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा की उपस्थिति में ‘भारत मंडपम’ में आयोजित डब्ल्यूएचओ के पारंपरिक चिकित्सा पर दूसरे वैश्विक शिखर सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर कीं।
इस सत्र के साथ तीन दिवसीय विशाल वैश्विक वैज्ञानिक सम्मेलन की शुरुआत हुई, जो 19 दिसंबर को संपन्न होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार को शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में शिरकत करने की उम्मीद है।
भाषा शफीक देवेंद्र
देवेंद्र