छत्तीसगढ़ की राह में योगी सरकार! खरीदेगी गाय-भैंस का गोबर, कब से लागू होगी योजना, कितनी मिलेगी कीमत?…जानें

UP govt buy cow-buffalo dung : योगी सरकार भी किसानों और पशुपालकों के लिए भी योजना लेकर आ रही है। जिसके तहत सरकार गोबर खरीदेगी

  •  
  • Publish Date - May 11, 2022 / 02:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

लखनऊ। UP govt buy cow-buffalo dung :  छत्तीसगढ़ सरकार किसानों और पशुपालकों के हित में कई बड़े फैसले लिए हैं। आय दोगुनी करने कई योजनाएं भी चला रही हैं। इसके अलावा सरकार पशुपालकों से गोबर भी खरीद रही हैं। भूपेश सरकार के इस पहल की पूरे देश में चर्चा हुई है। वहीं अब यूपी में भी योगी सरकार भी इसी तरह किसानों और पशुपालकों की आय दोगुनी करने के लिए योजना लेकर आ रही है। जिसके तहत सरकार किसानों और पशुपालकों से गोबर खरीदेगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: फिर तेज हुई पत्थलगांव को जिला बनाने की मांग, बस स्टैंड में लोगों ने शुरू किया प्रदर्शन

UP govt buy cow-buffalo dung :  इसे लेकर योगी सरकार में पशुधन और दुग्ध मंत्री धर्मपाल ने जानकारी दी है। बताया कि प्रदेश सरकार जल्द ही किसानों और पशुपालकों की आय दोगुनी करने उनसे गोबर की खरीदेगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और पशुपालकों से डेढ़ रुपये किलो में गोबर खरीदेगी। सरकार की इस योजना से किसानों की आय बढ़ेगी और आवारा पशुओं की समस्या भी दूर हो सकती है।

यह भी पढ़ें: स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की बहू ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

किसानों के लिए चल रही ये योजना

UP govt buy cow-buffalo dung :  उत्तर प्रदेश में योगी सरकार किसानों के लिए सहारा गोवंश सहभागिता और गौ अभयारण्य योजना चला रही है। सहारा गोवंश सहभागिता योजना के तहत आवारा गाय-बैलों को पालने के लिए सरकार प्रतिदिन 30 रुपये देती है, मतलब एक महीने का रुपये 900 और साल के हिसाब से 10 हजार 800 रुपये देती है।

यह भी पढ़ें: अपात्रों को भी मिला किसान सम्मान निधि योजना का लाभ,1400 से ज्यादा किसानों से होगी वसूली..

UP govt buy cow-buffalo dung :  इसके अलावा गौ अभयारण्य योजना के तहत सरकार बड़ी तादाद में खुली जगह पर अवारा गोवंश को रखने की तैयारी कर रही है। पशुधन दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह के मुताबिक, गाय के गोबर का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर हो, इसके लिए नई तकनीक पर आधारित बायो फर्टिलाइजर और कुकिंग गैस तैयार कर इसके वितरण की कार्ययोजना की तैयारी सरकार कर रही है।

यह भी पढ़ें: राजधानी भोपाल में बदमाश की सरेआम हत्या, आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने किया चाकू और तलवार से हमला…