खेत में इस हाल में मिले युवक और युवती, देखकर पुलिस भी रह गई दंग
खेत में इस हाल में मिले युवक और युवती, देखकर पुलिस भी रह गई दंगः young man and girl met in this condition, police were also stunned
DGP Issues Transfer order of Thana Incharge
जयपुर : राजस्थान के पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र में मंगलवार को युवक- युवती के शव एक पेड़ से लटके मिले। थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि डाबर गांव के खेत में युवक- युवती के शव पेड़ से लटके पाये गये। उन्होंने बताया कि युवक की पहचान निर्मल पालीवाल (25) और युवती की पहचान संगीता ऊर्फ पूजा भाट (20) के रूप में की गई है।
Read More : पत्नी की मौत के बाद जवान बेटियों पर बुरी नियत रखता था पिता, बेटी ने दे दी खौफनाक सजा
सिंह ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा। सिंह ने बताया कि युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read More : मकान बनाने वालों के लिए खुशखबरी ! घट सकते है सीमेंट के दाम…

Facebook



