हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक की मौत

हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक की मौत

  •  
  • Publish Date - November 8, 2020 / 10:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

नोएडा, आठ नवंबर (भाषा) नोएडा थाना दादरी क्षेत्र के कस्बा दादरी में बीती रात अपने मकान की छत पर घूम रहे एक व्यक्ति की हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मौत हो गई।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के माधव विहार कॉलोनी में रहने वाला राहुल (26) शनिवार देर रात अपने मकान की छत पर घूम रहा था, तभी वह मकान के ऊपर से गुजर रहे 11,000 वोल्टेज के तार की चपेट में आ गए।

उन्होंने बताया कि इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

डीसीपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं शोभना

शोभना