रांची: Yamraj in Toilet रांची से दुमका जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के डी-वन कोच में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक यात्री खबरदार करते हुए चिल्लाया। युवक टॉयलेट से चिल्लाते हुए बाहर आया और कहने लगा कि वॉशरूम मत जाना वहां यमराज बैठा हुआ है। इसके बाद पूरे ट्रेन में अफरातफरी मच गई।
Yamraj in Toilet दरअसल घटना 25 मार्च की है, जब इंटरसिटी एक्सप्रेस के डी-वन कोच के टॉयलेट में बिजली का तार लटक रहा था। लोगों को जब युवक ने बताया कि टॉयलेट में यमराज है तो उसके बाद टायलेट जाना तो छोड़िए, किसी ने उस ओर देखा भी नहीं।
वहीं, बाद में कुछ यात्रियों ने टायलेट में लटके तार की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर शेयर भी की। रेलमंत्री से लेकर धनबाद और आसनसोल के डीआरएम तक फरियाद पहुंचाई। लिखा, कभी भी घटना घट सकती है। इसे जल्द ठीक करा दें। अफसरों ने सक्रियता दिखाई और तुरंत ठीक कराने का भरोसा दिया।
13320 रांची दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस में सफर करने के दौरान बोगी नंबर-D1 के शौचालय में कुछ तारे खुली हुई थी। जिसपर बिजली भी हो सकती है माननीय रेल प्रबंध से निवेदन करता हु की आने वाले समय में कोई घटना ना घट जाए उससे पहले इसे ठीक करवा दे @drmdhnecr @DRM_ASN @drmrnc @EasternRailway pic.twitter.com/EXRnxyFO0L
— Krishna Kamal K.K (@krishnakamal_kk) March 25, 2022