नोएडा में युवती से दुष्कर्म के आरोप में युवक पर मामला दर्ज

नोएडा में युवती से दुष्कर्म के आरोप में युवक पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - January 4, 2021 / 09:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नोएडा, चार जनवरी (भाषा) नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती से उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि एक महिला ने थाना सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में महिला ने कहा है उसकी 19 वर्षीय बेटी को पड़ोस में रहने वाला युवक रविवार की रात घर से बहला-फुसलाकर लेकर गया तथा उससे बलात्कार किया।

उन्होंने बताया, ‘‘घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।’’

भाषा सं सुरभि

सुरभि