किसानों के मुद्दे पर युवा कांग्रेस ने ‘संसद घेराव’ मार्च निकाला

किसानों के मुद्दे पर युवा कांग्रेस ने ‘संसद घेराव’ मार्च निकाला

  •  
  • Publish Date - February 9, 2021 / 02:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) कांग्रेस की युवा इकाई ने नये कृषि कानूनों के खिलाफ और प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में मंगलवार को ‘संसद घेराव’ मार्च निकाला।

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी की अगुवाई में जंतर-मंतर से शुरू हुए इस मार्च को पुलिस ने रायसीना रोड पर रोक दिया।

इस मौके पर श्रीनिवास ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार युवा और किसान विरोधी है। लोकतंत्र में मनमानी और तानाशाही को जनता चलने नहीं देती है। हम हमेशा जनता के मुद्दों पर सड़क पर संघर्ष करते रहेंगे।’’

जंतर-मंतर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने युवा कांग्रेस के कार्यक्रम को संबोधित किया।

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश