चेन्नई, चार अक्टूबर (भाषा) करूर भगदड़ के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने को लेकर यूट्यूबर मारिदास को शनिवार को साइबर अपराध पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मारिदास को उनके घर से उठाया गया और घटना से संबंधित ‘एक्स’ पर उनके द्वारा किए गए एक पोस्ट के बारे में पूछताछ की गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में उन्हें पूछताछ के लिए दोबारा पेश होने के निर्देश के साथ रिहा कर दिया गया।
बाद में एक पोस्ट में, मारिदास ने अपने बयानों का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने भगदड़ के बारे में कोई झूठा दावा नहीं किया था।
करूर में भगदड़ 27 सितंबर को तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) की एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई थी, जिसे अभिनेता विजय ने संबोधित किया था। इस घटना में 41 लोगों की जान चली गई थी और 60 से अधिक घायल हो गए थे।
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप