Apple Watch Series 9 Features: एप्पल के वंडरलस्ट इवेंट में आईफोन 15 सीरीज के साथ कंपनी ने एप्पल वॉच सीरीज 9 को भी लॉन्च कर दिया है। Apple वॉच सीरीज़ 9 में कुछ ऐसे फिचर्स हैं जो उसे पहले के मुकाबले ज्यादा अट्राक्टिल बनाते है। इस स्मार्टवॉच डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 2000 nits हैं, जो सीरीज़ 8 से दोगुना है, जिससे तेज़ धूप में टेक्स्ट पढ़ना और भी आसान हो जाता है। डिस्प्ले की कम से कम ब्राइटनेस 1nits और नए रेटिना-डिस्प्ले के साथ आती है। नए डबल टैप जेस्चर के साथ, उपयोगकर्ता केवल एक हाथ का उपयोग करके और डिस्प्ले को छुए बिना ऐप्पल वॉच सीरीज़ 9 को आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं।
Apple Watch Series 9 Features: इतना ही नहीं एप्पल में अब तक की सबसे शक्तिशाली अल्ट्रा-वाइडबैंड वॉच चिप S9 का इस्तेमाल किया गया हैं जो फाइंड माई फीचर्स को सक्षम करेगी। ऐप्पल वॉच सीरीज़ 9 में एक नया 4-कोर न्यूरल इंजन भी है जो एप्पल वॉच सीरीज़ 8 की तुलना में इसको ज्यादा फास्ट बना देता है। ये स्मार्टवॉच फुल चार्ज पर 18 घंटे तक चल सकती है। नई UWB चिप यूजर्स को उनके iPhone खो जाने की स्थिति में ढूंढने में मदद करेगी, यह सुविधा उपयोगकर्ता की पसंदीदा सुविधा है। यही नहीं यह स्मार्टवॉच 9 रंगों में उपलब्ध होगी। Apple Watch Ultra की शुरुआती कीमत 799 डॉलर यानी करीब 66,212 रुपये और एप्पल वॉच सीरीज 9 की शुरुआतीी कीमत 399 डॉलर यानी करीब 30,064 रुपये है।
ये भी पढ़े- बिहार से बिग बॉस तक का सफर तय कर आखिर कैसे बनी मनीषा रानी ऑडियंस के दिल को रानी