Jio New Recharge Plan: जियो लेकर आया धांसू रिचार्ज प्लान, मात्र 251 रुपये में ले सकेंगे 500GB डेटा का मजा, यहां देखें डिटेल्स |Jio New Recharge Plan

Jio New Recharge Plan: जियो लेकर आया धांसू रिचार्ज प्लान, मात्र 251 रुपये में ले सकेंगे 500GB डेटा का मजा, यहां देखें डिटेल्स

Jio New Recharge Plan: जियो लेकर आया धांसू रिचार्ज प्लान, मात्र 251 रुपये में ले सकेंगे 500GB डेटा का मजा, यहां देखें डिटेल्स

Edited By :   Modified Date:  February 2, 2024 / 02:36 PM IST, Published Date : February 2, 2024/2:36 pm IST

Jio New Recharge Plan: Reliance Jio अक्सर अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए नए-नए प्लान्स लाते रहता है। इसी बीच कंपनी ने दो नए AirFiber Plans को लॉन्च किया है। जियो एयरफाइबर के नए बूस्टर प्लान्स की कीमत 101 रुपये और 251 रुपये है। ये दोनों ही प्लान्स एयरफाइबर और एयरफाइबर प्लस दोनों के साथ काम करेंगे। वहीं, वैलिडिटी की बात करें तो एड-ऑन डेटा आपके बेस प्लान की वैलिडिटी तक वैलिड रहेगा।

Read more: Jio Cheapest Recharge Plan : नए साल पर जियो लेकर आया 84 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान, इस रिचार्ज पैक में 50 रुपये कैशबैक के साथ मिलेंगे ये ऑफर्स

बेस प्लान जितनी मिलेगी स्पीड

स्पीड की बात करें तो Jio के 101 रुपए और 251 रुपए वाले प्लान में यूजर को बेस प्लान जितनी स्पीड ही मिलेगी। 101 रुपये वाले प्लान के साथ आपको 100 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। बता दें कि ये एक डेटा प्लान है, जिस वजह से इस पैक के साथ आपको वॉयस कॉलिंग का फायदा नहीं मिलेगा। वहीं, 251 रुपये वाले प्लान के साथ रिलायंस जियो की तरफ से यूजर को 500 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। अगर आपने जियो एयरफाइबर प्लान लिया हुआ है और आपका डेटा खत्म हो जाता है तो आप Jio Booster Plans का फायदा उठा सकते हैं। ये दोनों ही प्लान्स My Jio App और Jio की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद हैं।

Jio एयरफाइबर प्लान्स की कीमत

रिलायंस जियो के एयरफाइबर प्लान्स की कीमत 599 रुपये, 899 रुपये और 1199 रुपये है। इसके अलावा कंपनी के पास एयरफाइबर मैक्स की भी सर्विस है। इस सर्विस में भी तीन प्लान्स हैं, जिसकी कीमत 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3999 रुपये है।

Read more: E Luna Moped: चल मेरी लूना… भारत की सड़कों पर धूम मचाने इलेक्ट्रिक अवतार में लौट रही काइनेटिक लूना, इस दिन होगी लॉन्च 

देना होगी GST चार्ज

जियो के दोनों प्लान्स (101 रुपये और 251 रुपये) में आपको अलग से जीएसटी चार्ज दोना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि Jio की ब्रॉडबैंड सर्विस के तहत कोई भी प्लान खरीदने पर 18 फीसदी का टैक्स लिया जाता है। बता दें कि जियो ने कुछ समय पहले ही वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस Jio AirFiber को शुरू किया था। एयरफाइबर की मदद से यूजर्स को बिना केबल के वायरलेस तरीके से हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा मिलता है। एयरफाइबर से पहले कंपनी ने JioFiber सर्विस को शुरू किया था। लेकिन, इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए घर पर केबल कनेक्शन के जरिए जियो फाइबर कनेक्शन लेना पड़ता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp