Bluetooth Speakers Under 2000: 2 हजार से कम में मिल रहे पावरफुल बेस के साथ आने वाले ये तीन पोर्टेबल स्पीकर, यहां देखें फीचर्स और कीमत
Bluetooth Speakers Under 2000: 2 हजार से कम में मिल रहे पावरफुल बेस के साथ आने वाले ये तीन पोर्टेबल स्पीकर, यहां देखें फीचर्स और कीमत
Bluetooth Speakers Under 2000
Bluetooth Speakers Under 2000: क्या आप बी सस्ते दाम में पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर्स खरीदना चाहते हैं तो हम यहां आपके लिए तीन ऐसे ब्रैंड्स के ऑपशन लेकर आए है जो आपको 2 हजार रुपए के बजट में मिल जाएंगे। इन तीनों स्पीकर्स को आप अमेजन से खरीद सकते हैं। यहां आपके बंपर डिस्काउंट भी मिलेगा। आइए जानते हैं..
Read more: Neha Malik Sexy Hot Video: भोजपुरी अदाकारा का ये वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने, कातिल अदाएं कर देगी घायल
boAt Stone 180 : boAt Stone 180 ब्लूटूथ स्पीकर में आपको 5 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है। ये 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है। इसके अलावा ये स्पीकर डुअल कनेक्टिविटी ऑप्शन, ब्लूटूथ और AUX सपोर्ट के साथ आते हैं। इस ब्लूटूथ स्पीकर को 48 फीसदी डिस्काउंट के बाद अमेजन पर 1299 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Portronics Talk Three: ये एक वियरेबल ब्लूटूथ स्पीकर है जो आपकी पसंद के गाने भी बजाएगा और कॉलिंग के दौरान इसमें दिए माइक के जरिए बात भी कर पाएंगे। ये स्पीकर 2 वॉट वाले ये स्पीकर 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। अमेजन पर इसे आप 53 फीसदी छूट के बाद 1399 रुपये खरीद सकते हैं।
Read more: Government Scheme: महिलाओं की बल्ले बल्ले… सरकार की इस स्कीम के तहत बिना ब्याज के मिल रहा 5 लाख तक का लोन, जानिए कैसे उठा सकती हैं लाभ
Mivi Roam 2 Speaker: मिवि रोम 2 ब्लूटूथ स्पीकर 5 वॉट का साउंड आउटपुट, इन-बिल्ट माइक विद वॉयस असिस्टेंट और 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है। पावरफुल बेस के साथ आने वाले इस ब्लूटूथ स्पीकर को आप अमेजन पर मात्र 1199 रुपये में खरीद सकते हैं।

Facebook



