Excitel’s new plan: यहां मिल रहा धमाकेदार ऑफर..! महज इतने रुपये में सालभर ले पाएंगे OTT और Live TV का मजा, जानें पूरी डिटेल्स

Excitel Cable Cutter Plan: यहां मिल रहा धमाकेदार ऑफर..! महज इतने रुपये में सालभर ले पाएंगे OTT और Live TV का मजा, जानें पूरी डिटेल्स

  •  
  • Publish Date - July 27, 2023 / 04:46 PM IST,
    Updated On - July 27, 2023 / 04:46 PM IST

Excitel Cable Cutter Plans: इंटरनेट और डीटीएच के सेक्टर में Excitel अपनी जगह बना रहा है। इसके अब नए प्लान्स भी लॉन्च किए गए हैं। एक्साइटल ने आपके टीवी देखने पर होने वाले खर्च को कम करने के लिए नया Excitel Cable Cutter Plan लेकर आया है। इस प्लान के साथ ना केवल लाइव टीवी बल्कि इंटरनेट, ओटीटी जैसे फायदे भी दिए जाएंगे। इस प्लान को लाने के पीछे कंपनी का मकसद लोगों के होम एंटरटेंमेंट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना और साथ ही लोगों के टीवी देखने पर होने वाले खर्च को कम करना है। आइए जानते हैं कितनी है प्लान की कीमत और इस प्लान के साथ आपको कौन-कौन से बेनिफिट्स मिलेंगे।

READ MORE: Gadar 2 के ट्रेलर ने तोड़ दिए कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड, सनी देओल दोबारा इतिहास रचने के लिए तैयार… 

Excitel Cable Cutter Plan की कीमत

बता दें कि 12 महीने के सब्सक्रिप्शन वाले इस नए प्लान की कीमत 592 रुपये से शुरू होती है। कंपनी की साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यदि कोई यूजर इस प्लान को 3 महीने के लिए लेना चाहता है तो 847 रुपये का खर्च आएगा, लेकिन 12 महीने का प्लान एक साथ खरीदने पर यही प्लान 592 रुपये में मिल जाएगा। कंपनी की साइट पर जानकारी से पता चला है कि कंपनी 6 महीने वाला प्लान लाने की तैयारी कर रही है, क्योंकि 6 महीने वाले प्लान के आगे अभी कमिंग सून लिखा नजर आ रहा है।

READ MORE: मणिपुर पर और गरमाएगा माहौल.. 29 जुलाई को दौरे पर जाएगा विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का प्रतिनिधिमंडल

Excitel Cable Cutter Plan के बेनिफिट्स

एक्साइटल कंपनी के इस प्लान के साथ आप लोगों को 400Mbps तक की इंटरनेट स्पीड दी जाएगी, इसी के साथ आप लोगों को 12 पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस और 550 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का फायदा मिलेगा।

 इन ओटीटी ऐप्स का मिलेगा फायदा

इस प्लान से रिचार्ज पर आपको Disney+ Hotstar के अलावा SonyLIV और ZEE5 समेत अन्य ओटीटी ऐप्स का फायदा मिलेगा। इन ओटीटी ऐप्स के अलावा आपको इस प्लान के साथ Hungama Play, ALT Balaji, हंगामा म्यूजिक, Shemaroo, Hubhopper, DistroTV, Fancode, PlayboxTV और Epicon जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें