OnePlus का धमाकेदार ऑफर, मात्र इतने रुपए में मिल रहे 1 लाख से ज्यादा कीमत के तीन प्रीमियम डिवाइसेज
OnePlus devices under Rs 1 lakh are available on EMI प्रोडक्ट को मात्र 4500 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।
OnePlus devices under Rs 1 lakh are available on EMI
OnePlus devices under Rs 1 lakh are available on EMI: नई दिल्ली। OnePlus एक नया ऑफर लेकर आया है, जिसमें एक साथ तीन प्रोडक्ट को मात्र 4500 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। वैसे तो ईएमआई ऑफर कोई नया नहीं है, लेकिन इस दौरान यूजर्स एक साथ OnePlus 11 5G, OnePlus Pad और Buds Pro 2 को खरीद पाएंगे। OnePlus इसके अलावा इन तीन डिवाइसेज के बीच बेहतर कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा दे रहा है। आइए वनप्लस के इस ऑफर के बारे में जानते हैं।
जानें वनप्लस एन्सेम्बल की कीमत
वनप्लस ने इस ऑफर की जानकार ट्विटर पर दी है। OnePlus के बंडल प्रोडक्ट की शुरुआती कीमत 1,09,997 रुपये है, जिसमें 4,000 रुपये का इस्टेंट डिस्काउंट शामिल है। यूजर्स ICICI Bank डेबिट और क्रेडिट कार्ड और OneCard के जरिए यह लाभ ले सकते हैं। यूजर्स ICICI, Axis, Citi, SBI, HDFC Bank और OneCard क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 24 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑफर भी ले सकते हैं।
ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं ये बंडल प्रोडक्ट
OnePlus devices under Rs 1 lakh are available on EMI: यह बंडल वनप्लस के 6 एक्सपीरियंस स्टोर्स वनप्लस बुलेवार्ड-बेंगलुरु, वनप्लस निजाम पैलेस-हैदराबाद, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर, फीनिक्स मॉल-चेन्नई, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर, हाई स्ट्रीट फीनिक्स-मुंबई, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर, पार्क स्ट्रीट-कोलकाता और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर, फीनिक्स पलासियो- लखनऊ में भी उपलब्ध है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



