भारत में लॉन्च हुआ POCO C51, कीमत 8 हजार से भी कम, 7GB टर्बो रैम के साथ कई फीचर्स भी शामिल!
भारत में लॉन्च हुआ POCO C51, कीमत 8 हजार से भी कम, 7GB टर्बो रैम के साथ कई फीचर्स! POCO C51 launched in India
poco
नई दिल्ली। POCO C51 launched in India POCO ने आखिरकार अपनी सी सीरीज में नया मॉडल भारत में उतार दिया है। कंपनी ने हाल ही में भारत में एक और बजट स्मार्टफोन Poco C51 लॉन्च किया है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने फ्लिपकार्ट के माध्यम से पोको सी51 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। अपने ग्राहकों को बनाएं रखने और अन्य स्मार्टफोन निर्माता कंपनी को टक्कर देने के लिए कंपनी ने 10 हजार रुपये से कम कीमत का फोन मार्केट में उतारा है।
जानें क्या है Poco C51 की कीमत
POCO C51 launched in India Poco C51 कीमत की बात करे तो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी है। पहली सेल के लिए स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 7,799 रुपये है। पोको ने खुलासा किया है कि स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। कंपनी ने खुलासा किया कि डिवाइस की पहली बिक्री 10 अप्रैल से शुरू होगी। यह दो कलर ऑप्शन-पावर ब्लैक और रॉयल ब्लू में उपलब्ध होगा।
POCO C51 Price and Availability in India
भारत में पोको की आधिकारिक साइट और फ्लिपकार्ट के जरिए पोको सी51 को लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम है। भारत में इसका सिंगल वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज पेश किया गया है। कंपनी ने लॉन्च डेट कीमत के तहत 7,799 रुपये में फोन को पेश किया है। हालांकि, इसकी कीमत 9,999 रुपये हैं।
Poco C51 के फीचर्स
स्मार्टफोन्स एंड्रॉइड 13 गो एडिशन पर आउट ऑफ द बॉक्स चलता है। पोको ने ऑप्टिक्स डिपार्टमेंट में स्मार्टफोन को डुअल रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश से लैस किया है। स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का रियर कैमरा और 248 x 328 के एक्टिव पिक्सल के साथ सेकेंडरी QVGA लेंस है। रियर कैमरा 30fps पर 1080p तक की वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में f/2.2 अपर्चर के साथ 5MP सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच है। पोको ने फ्रंट कैमरे के लिए 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट भी शामिल किया है।

Facebook



