Amazon Bumper offer: सैमसंग के लेटेस्ट फोल्डिंग फोन पर बंपर ऑफर, इतना सस्ता… कि कीमत देखते ही उड़ जाएंगे आपके होश!

Samsung Galaxy Z Flip 4 5G bumper discount सैमसंग ने अपने लेटेस्ट फोल्डिंग और फ्लिप फोन्स पर बंपर डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - September 19, 2023 / 10:25 AM IST,
    Updated On - September 19, 2023 / 11:34 AM IST

Samsung Galaxy Z Flip 4 5G bumper discount

Samsung Galaxy Z Flip 4 5G bumper discount : नई दिल्ली। सैमसंग ने अपने लेटेस्ट फोल्डिंग और फ्लिप फोन्स पर बंपर डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। इन स्मार्टफोन्स को आप डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। अमेजन की धांसू लिमिटेड टाइम डील में सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 4 के 5G बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इस फोन को आप आकर्षक एक्सचेंज डील में भी ऑर्डर कर सकते है। Fold 5 और Flip 5 पर ना सिर्फ बैंक ऑफर मिल रहा है, बल्कि आपको अपग्रेड बोनस का भी बेनिफिट मिल रहा है।

इतने रुपए का मिल रहा डिस्काउंट

दोनों ही फोन्स 26 जुलाई को लॉन्च हुए हैं। अगर आप भी अपने लिए ऐसा ही कोई फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन पर आपके लिए जबर्दस्त डील है। इस लिमिटेड टाइम डील में आप सैमसंग के फ्लि प फोन Galazy Z Flip 4 5G को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वालेइस फोन का MRP 1,01,999 रुपये है।

डील में यह डिस्काउंट के बाद 89,999 रुपये में आपका हो सकता है। कंपनी इस फोन पर 8500 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दे रही है। बैंक ऑफर में आप इसकी कीमत को 7 हजार रुपयेत क और कम कर सकते हैं। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 31,900 रुपये तक का और फायदा हो सकता है।

फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 4 का का मेन डिस्प्ले 6.7 इंच का है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह Dynamic AMOLED 2X डिस्प्लेमेंफुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आता है। सैमसंग के इस फ्लि प फोन मेंआपको 1.9 इंच का सेकंडरी AMOLED डिस्प्लेभी देखनेको मिलेगा, जो 260×512 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करता है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।

गैलेक्सी Z फ्लिप 4 में आपको 3700mAh की बैटरी मिलेगी

ऑक्टा-कोर प्रोसेसर सेलैस इस फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है। ये दोनों कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं। फोन में कंपनी 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑफर कर रही है। गैलेक्सी Z फ्लि प 4 में आपको 3700mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 34 घंटे तक का 4G टॉक टाइम देती है।

Samsung Galaxy Z Flip 4 5G bumper discount : कनेक्टि विटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax 2.4G+5GHz, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी 2.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप C इयरजैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन तीन कलर ऑप्शन बोरा पर्पल, ग्रेफाइट और पिंक गोल्ड में आता है। नए ऑफर के तहत आप Galaxy Z Flip 5 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 85,999 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं Fold 5 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 1,38,999 रुपये में खरीद पाएंगे। ये ऑफर सीमित समय के लिए हैं।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें