Vivo Y200 5G Launch In India: भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y200 5G, 64MP का कैमरा के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, कीमत है मात्र इतनी

Vivo Y200 5G Launch In India: Vivo ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo Y200 5G है। यह एक मिड रेंज हैंडसेट है और

Vivo Y200 5G Launch In India: भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y200 5G, 64MP का कैमरा के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, कीमत है मात्र इतनी

Vivo Y200 5G

Modified Date: October 23, 2023 / 08:10 pm IST
Published Date: October 23, 2023 8:09 pm IST

नई दिल्ली : Vivo Y200 5G Launch In India: Vivo ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo Y200 5G है। यह एक मिड रेंज हैंडसेट है और कंपनी ने इसके साथ 2000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक का भी ऐलान किया है। इस हैंडसेट में 64MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Vivo Y200 5G के प्राइस की बात करें तो यह 21999 रुपये में पेश किया है। कंपनी की तरफ से इस पर स्पेशल लॉन्च ऑफर पेश किया है। इसके अलावा 2000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके लिए HDFC या ICICI Credit Card और Debit Card का यूज़ करना होगा।

यह भी पढ़ें : Esha Gupta Sexy Video : Esha Gupta के इस वीडियो ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, देखकर मचल जाएगा आपका दिल

 ⁠

Vivo Y200 5G Launch In India:  वीवो का यह हैंडसेट दो कलर वेरिएंट में आता है, जिनके नाम Desert Gold और Desert Green हैं। इस हैंडसेट को कंपनी के ऑफिशियल इंडियन वेबसाइट या फिर फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Vivo Y200 5G के स्पेसिफिकेशन

Vivo Y200 5G में 6.67-inch AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है, जो स्क्रोलिंग और गेमिंग के दौरान बेहतर एक्सपीरियंस देता है। इस फोन में HDR10+ का सपोर्ट दिया है. इसमें 800Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।

Vivo Y200 5G का प्रोसेससर और रैम

Vivo Y200 5G Launch In India:  Vivo Y200 5G में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 का इस्तेमाल किया है, जो 8GB की LPDDR4X RAM और 128GB की UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है, जो बायोमैट्रिक तरीके मोबाइल को अनलॉक करने का काम करता है।

यह भी पढ़ें : Damoh Assembly Election 2023 : समर्थकों के साथ पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने जमा किया नामांकन पत्र, चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन को देंगे चुनौती 

Vivo Y200 5G का कैमरा

Vivo Y200 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64-megapixel का प्राइरी कैमरा सेंसर है, जो f/1.79 अपर्चर और OIS (Optical Image Stabilization) के साथ आता है। इसमें 2-megapixel का डेप्थ सेंसर दिया है।रियर पैनल पर Smart Aura Light flash का भी इस्तेमाल किया है. फ्रंट पर 16-megapixel का सेल्फी कैमरा दिया है।

Vivo Y200 5G की बैटरी और अन्य फीचर्स

Vivo Y200 5G Launch In India:  वीवो के इस हैंडसेट में 5000mAh का बैटरी बैकअप दिया है, जो 44W fast चार्जिंग के साथ आता है। यह फोन तेजी से चार्ज हो सकता है. इस हैंडसेट में अट्रैक्टिव डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.