इस फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर-डायरेक्टर का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार, सेलेब्स ने जताया शोक

इस फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर-डायरेक्टर का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार, सेलेब्स ने जताया शोक

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 12:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

RNR Manohar Death

मुंबई। तमिल फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर-डायरेक्टर आरएनआर मनोहर (RNR Manohar) का बुधवार को निधन हो गया। मशहूर एक्टर-डायरेक्टर ने 61 साल की उम्र में चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली। आरएनआर मनोहर पिछले 20 दिनों से अस्पताल में डॉक्टर्स की देखरेख में थे। वे काफी बीमार थे। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर के संपर्क में आईं 500 गर्भवती महिलाएं, फोन कर टेस्ट कराने की दी जा रही सलाह, बंद रहेगा सोनोग्राफी रूम

स्टूडियो ग्रीन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- हम एक्टर-डायरेक्टर आरएनआर मनोहर सर के निधन की खबर सुनकर दुखी हैं। वो एक अच्छे इंसान थे। उनके परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना है।

म्यूजिक कंपोजर डी. इमान ने ट्वीट कर लिखा- आपकी आत्मा को शांति मिले आएनआर मनोहर सर। उनके दोस्तों और परिवार के मेंबर्स के प्रति मेरी संवेदना। सन पिक्चर्स प्रोडक्शन के तहत नकुल और सुनैना अभिनीत उनके डायरेक्शन वाली फिल्म मसीलामणि में उनके साथ काम करने का मौका मिला था।

तमिल एक्ट्रेस सुनैना ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया- मैं सदमे में बैठी हूं और मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा। मुझे यह कहने में दिक्कत हो रही है कि मनोहर सर नहीं रहे। सर के परिवार के लिए, कृपया मेरी संवेदना स्वीकार करें। भगवान आपको इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे। मैं आपके लिए प्रार्थना कर रही हूं।

ये भी पढ़ें: भारत में पहली एलआईजीओ परियोजना के लिए 225 हेक्टेयर भूमि दी गयी

आरएनआर मनोहर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत डायरेक्टर केएस रविकुमार के असिस्टेंट के तौर पर की थी। वे बैंड मास्टर और सूर्य चंद्रण जैसी फिल्मों के असिस्टेंट डायरेक्टर रहे हैं। उन्होंने कई फिल्मों के डायलॉग और स्क्रीनप्ले भी लिखा हैं, जिनमें कोलांगल, थेन्नावन, पुन्नगल पूवे जैसी फिल्में शामिल हैं। 2009 में उन्होंने कॉमेडी फिल्म मसीलामणि से डायरेक्शन की कमान संभाली थी। उन्होंने वेल्लोर वेल्लोर मावात्तम जैसी फिल्म का भी डायरेक्शन किया। बता दें कि उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग भी की थी, जिनमें वीरम, कोलांगल, वेडलम, आनंदवन कट्टलई, कप्पन और कैथी जैसी फिल्में हैं।

Sidharth Shukla Heart Attack Death: Sidharth Shukla को गुस्सा कंट्रोल करने के टिप्स देते थे Salman Khan, मौत पर किया ये ट्वीट