Hrithik Roshan: एक्टर ऋतिक रोशन ने लिया हैरान करने वाला फैसला, कोर्ट में लगाई याचिका! वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

ऋतिक रोशन ने अपने नाम, छवि और आवाज के व्यावसायिक दुरुपयोग को रोकने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। अभिनेता ने कहा कि उनकी पहचान का बिना अनुमति ऑनलाइन और विज्ञापनों में इस्तेमाल किया जा रहा है। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई आज होगी।

  •  
  • Publish Date - October 15, 2025 / 09:45 AM IST,
    Updated On - October 15, 2025 / 09:51 AM IST

Hrithik Roshan Reaches Court / Image Source: Social Media

HIGHLIGHTS
  • ऋतिक रोशन पहुचें दिल्ली हाईकोर्ट।
  • पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा मांगी।
  • ऐश्वर्या, कुमार सानू भी कर चुके हैं ऐसा।

Hrithik Roshan: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटया है। एक्टर ने खुद के नाम और छवि का गलत इस्तेमाल किये जाने के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। चलिए जानते हैं ऋतिक रोशन ने क्या-क्या शिकायत दर्ज कराई और कब होगी इसकी सुनवाई।

एक्टर ने क्या शिकायत दर्ज की?

ऋतिक रोशन ने अपने नाम, पहचान, आवाज और व्यक्तित्व का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए सुरक्षा की मांग की है। साथ ही उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर किए गए मुकदमे में बताया कि व्यावसायिक तौर पर उनके नाम का दुरुपयोग किया गया है। ऋतिक ने इस सब को रोकने और ऑनलाइन या विज्ञापनों के माध्यम से शोषण से बचाने की मांग की है।

कब होगी इस मामले की सुनवाई?

जानकारी के मुताबिक इस मामले की सुनवाई बुधवार यानि आज को न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम अरोड़ा करेंगे। याचिका में कई ज्ञात और अज्ञात पक्षों के नाम हैं जिन्होंने एक्टर के बिना इजाज़त उनके पर्सनैलिटी का अपने बिज़नेस के लिए गलत फायदा उठाया है।

इन कलाकारों ने भी की थी सुरक्षा की मांग

Hrithik Roshan: पिछले महीने दिल्ली हाई कोर्ट ने ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के पक्ष में इसी तरह के सुरक्षा आदेश पास किए, जिसमें उनके नाम, चित्र और आवाज के बिना अनुमति ऑनलाइन उपयोग पर रोक लगाई गई थी। इसके साथ ही हाल ही में सिंगर कुमार सानू ने भी कुछ ऐसे ही परेशानी को लेकर दिल्ली HC का दरवाजा खटखटाया था। कुमार सानू का कहना था कि उनकी कला को एआई के जरिए नकली रूप में पेश करना उसी का उल्लंघन है। इतना ही नहीं इससे पहले सुनील शेट्टी भी अपने पर्सनैलिटी राइट्स के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में गए थे।

ये भी पढ़ें-

Kaun Banega Crorepati 17: रामायण से जुड़ा आसान सवाल, बच्चा नहीं दे सका जवाब, अमिताभ बच्चन ने दिया चौंकाने वाला रिएक्शन

Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 11: बड़े पर्दे पर कायम है ‘कांतारा चैप्टर 1’ का दबदबा, यहां जानें अब तक कमाए कितने करोड़

ऋतिक रोशन ने कोर्ट में याचिका क्यों दायर की है?

न्होंने अपने नाम, आवाज और छवि के व्यावसायिक दुरुपयोग को रोकने के लिए पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा की मांग की है।

इस मामले की सुनवाई कब होगी?

सुनवाई बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम अरोड़ा की अदालत में होगी।

पर्सनैलिटी राइट्स क्या होते हैं?

ये अधिकार किसी व्यक्ति को उसकी पहचान, नाम, छवि, आवाज आदि के उपयोग पर नियंत्रण देते हैं, जिससे उसका अनधिकृत व्यावसायिक शोषण रोका जा सके।