Actor Jitendra Viral Video: धर्मेंद्र के बाद अब एक्टर जितेंद्र को लेकर आई चिंताजनक खबर! सिढ़ी चढ़ते वक्त गिरे धड़ाम से, वायरल हो रहा वीडियो

Actor Jitendra Viral Video: धर्मेंद्र के बाद अब एक्टर जितेंद्र को लेकर आई चिंताजनक खबर! सिढ़ी चढ़ते वक्त गिरे धड़ाम से, वायरल हो रहा वीडियो

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 10:37 AM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 11:47 AM IST

Actor Jitendra Viral Video: धर्मेंद्र के बाद अब एक्टर जितेंद्र को लेकर आई चिंताजनक खबर! सिढ़ी चढ़ते वक्त गिरे धड़ाम से / Image: Viral Video

HIGHLIGHTS
  • अभिनेता जितेंद्र सीढ़ी चढ़ते वक्त गिर गए
  • गिरने के बाद भी जितेंद्र ने खुद को संभाला
  • जरीन खान का 7 नवंबर 2025 को 81 साल की उम्र में निधन हो गया था

मुंबई: Actor Jitendra Viral Video बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के निधन की खबर मंगलवार सुबह से सभी मीडिया और सोशल मीडिया पर चलने लगी थी। लेकिन आखिरकार ये खबर फर्जी साबित हुई। बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि वो अभी जिंदा हैं और उनका उपचार चल रहा है। लेकिन इस बीच एक्टर जितेंद्र को लेकर चिंताजनक खबर सामने आ रही है। एक्टर जितेंद्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो सिढ़ी चढ़ते वक्त गिर गए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद ये दावा किया जा रहा है कि जितेंद्र की भी तबीयत अब कुछ अच्छ नहीं रहती है।

Actor Jitendra Viral Video: सिढ़ी चढ़ते वक्त​ गिर पड़े जितेंद्र

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जितेंद्र सीढ़ियों की तरफ बढ़ते हैं और अचानक उनका बैलेंस बिगड़ जाता है। वह नीचे गिरते हैं, लेकिन सिक्योरिटी स्टाफ तुरंत दौड़कर उन्हें उठाता है। इसके बाद एक्टर खुद को संभालते हैं और मुस्कुराते हुए मीडिया की तरफ हाथ हिलाते हैं। फैंस ने राहत की सांस ली और सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा कि भगवान उनका ध्यान रखें, वो हमारे लीजेंड हैं।

हंसी रोक नहीं पाए वहां मौजूद लोग

प्रेयर मीट से बाहर निकलते समय भी जितेंद्र मीडिया से बातचीत करते हुए काफी मजाकिया मूड में नजर आए। उन्होंने उन्हीं सीढ़ियों के पास जाकर हल्के-फुल्के अंदाज में कूदने का नाटक किया, जिससे वहां मौजूद लोग हंस पड़े। उनकी ये सकारात्मकता और एनर्जी देखकर सभी ने उनकी तारीफ की। जरीन खान की प्रेयर मीट में शामिल होने से पहले जितेंद्र सिंगर और एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित की प्रेयर मीट में भी पहुंचे थे। लगातार दो दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे जितेंद्र ने अपनी उपस्थिति से सभी का दिल जीत लिया।

 

पहुंचे थे जरीन खान की शोक सभा

बता दें कि 7 नवंबर 2025 को एक्ट्रेस सुजैन खान और जायद खान की मां जरीन खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया था। वह अभिनेता-निर्माता संजय खान की पत्नी थीं और पिछले कुछ समय से उम्रजनित बीमारियों से जूझ रही थीं। उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनकी अंतिम यात्रा में बॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल हुए थे, जिनमें ऋतिक रोशन, उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद, बेटे ऋदान, रानी मुखर्जी, फरदीन खान, अली गोनी, जैस्मिन भसीन और जरीन की बेटियां सिमोन और फराह अपने बच्चों के साथ मौजूद थीं।

ये भी पढ़ें

एक्टर जितेंद्र का वायरल हो रहा वीडियो किस कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है?

एक्टर जितेंद्र का वायरल हो रहा वीडियो अभिनेत्री जरीन खान की शोक सभा से जुड़ा हुआ है।

वीडियो वायरल होने के बाद फैंस उनकी किस चीज की प्रशंसा कर रहे हैं?

फैंस उनके गिरने के बाद भी मुस्कुराने और मजाकिया अंदाज में पेश आने वाली सकारात्मकता की प्रशंसा कर रहे हैं।

जितेंद्र के गिरने के बाद उन्हें संभालने के लिए कौन तुरंत दौड़ा?

सीढ़ी पर गिरने के बाद उन्हें संभालने के लिए सुरक्षा स्टाफ तुरंत दौड़ा।

जरीन खान का निधन किस तारीख को और कितनी उम्र में हुआ था?

जरीन खान का निधन $7$ नवंबर $2025$ को $81$ साल की उम्र में हुआ था।

जरीन खान के निधन के अलावा जितेंद्र किस अन्य दिवंगत हस्ती की प्रेयर मीट में पहुंचे थे?

जितेंद्र जरीन खान के अलावा सिंगर और एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित की प्रेयर मीट में भी पहुंचे थे।