Actor Madhan Bob Death News: भारतीय सिनेमा जगत को बड़ा झटका, मशहूर कॉमेडियन का निधन, जाते-जाते रुला गया लोगों को हंसाने वाला शख्स

Actor Madhan Bob Death News: भारतीय सिनेमा जगत को बड़ा झटका, मशहूर कॉमेडियन का निधन, जाते-जाते रुला गया लोगों को हंसाने वाला शख्स

  •  
  • Publish Date - August 3, 2025 / 09:47 AM IST,
    Updated On - August 3, 2025 / 09:47 AM IST

Actor Madhan Bob Death News: भारतीय सिनेमा जगत को बड़ा झटका, मशहूर कॉमेडियन का निधन / Image Source: ANI

HIGHLIGHTS
  • 71 वर्ष की उम्र में निधन
  • सुपरस्टार्स के साथ किया काम
  • फिल्म और टेलीविजन दोनों में योगदान

चेन्नई: Actor Madhan Bob Death News भारतीय सिनेमा जगत को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दरअसल तमिल एक्टर माधवन बॉब का 71 साल की उम्र में निधन हो गया। माधवन बॉम ने 2 अगस्त की शाम अपने निजी आवास पर अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि बॉब लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कल देर शाम उनका निधन हो गया। बता दें कि माधवन बॉब के नाम से मशहूर एस कृष्णमूर्ति पूरी दुनिया में अपनी कॉमेडी के लिए मशहूर थे।

Read More: Today News And Live Update 03 August 2025: पूर्व सीएम भूपेश बघेल को सताया गिरफ्तारी का डर, सुप्रीम कोर्ट में दायर की अग्रिम जमानत याचिका 

जाते-जाते रुला गए कॉमेडियन बॉब

Actor Madhan Bob Death News एस कृष्णमूर्ति ने कमल हासन, रजनीकांत, अजित, सूर्या ( Kamal Haasan, Rajinikanth, Ajith, Surya) और विजय जैसे सुपरस्टार के साथ काम किया था। माधवन के फिल्म तेनाली में डायमंड बाबू और फ्रेंड्स में मैनेजर सुंदरेसन जैसे किरदारों को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। उन्होंने बतौर हास्य कलाकार दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया। माधवन बॉब सन टीवी के पॉप्युलर कॉमेडी शो “असाथा पोवथु यारु?” में जज के रूप में दिखाई दिए थे। वह एक मल्टी टेलेंटेड एक्टर थे। इसके अलावा वे म्यूजिक डायरेक्टर भी थे। उन्होंने फिल्मों में संगीत दिया या नहीं इसकी जानाकरी तो नहीं है, लेकिन म्यूजिक में उनकी रूचि थी। वे अक्सर फिल्म के सेट पर, स्टूडियो में डिफरेंट वाद्य यंत्र बजाते हुए मिल जाते थे। उनके जाने से फैंस में गहरी निराशा है। जिस तरह से उन्होंने अपने किरदार को जिया, उसकी मिसाल दी जा सकती है।

कॉमेडियन के निधन पर शोक

तमिल फिल्म एक्टर माधवन बॉब के निधन से इंडस्ट्री ने एक बेहद काबिल कॉमिक एक्टर खो दिया है। उनके निधन पर साथी कलाकारों ने गहरा शोक जताया है। वहीं उनके फैंस सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक्टर का अंतिम संस्कार कब किया जाएगा, इस संबंध में परिजनों ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है। रविवार को चेन्नई में उन्हें अंतिम विदाई दिए जाने की बात सामने आई है।

Read More: Good News for Farmers: सम्मान निधि के साथ किसानों को खाते में आए 5000 रुपए एक्सट्रा, रक्षाबंधन पर भाजपा सरकार ने दी अन्नदाताओं को सौगात

 

माधवन बॉब कौन थे?

माधवन बॉब, जिनका असली नाम एस कृष्णमूर्ति था, तमिल फिल्मों के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता और मिमिक्री आर्टिस्ट थे। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शो में अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाया।

माधवन बॉब का निधन कब और कैसे हुआ?

उनका निधन 2 अगस्त 2025 की शाम चेन्नई स्थित उनके आवास पर हुआ। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

कौन-कौन सी फिल्मों में माधवन बॉब नजर आए थे?

उन्होंने ‘तेनाली’ में डायमंड बाबू और ‘फ्रेंड्स’ में मैनेजर सुंदरेसन जैसे यादगार किरदार निभाए। उन्होंने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया।

क्या माधवन बॉब केवल अभिनेता थे?

नहीं, वे एक मल्टी-टैलेंटेड कलाकार थे। वे संगीत में भी रुचि रखते थे और वाद्य यंत्र बजाने का शौक रखते थे।

माधवन बॉब का अंतिम संस्कार कब होगा?

अब तक परिजनों ने अंतिम संस्कार की तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन रविवार को चेन्नई में अंतिम विदाई की संभावना जताई गई है।