‘हम कहां जा रहे हैं…बस पूछ रहा हूं’ नए संसद भवन के अशोक स्तंभ मामले में सिंघम के ‘जयकांत शिकरे’ की एंट्री, पूछा ये सवाल

नए संसद भवन के अशोक स्तंभ मामले में सिंघम के 'जयकांत शिकरे' की एंट्री! Actor Prakash Raj takes a dig at BJP-led central government

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 09:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

चेन्नई: Prakash Raj takes a dig अभिनेता प्रकाश राज ने नयी दिल्ली में नये संसद भवन के ऊपर स्थापित किये गये राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न को लेकर जारी विवाद के बीच बृहस्पतिवार को ट्विटर पर ‘‘बस पूछ रहा हूं’’ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए केंद्र में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। भाजपा के मुखर आलोचक, अभिनेता-निर्माता प्रकाश राज ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर सवाल किया, ‘‘हम कहां जा रहे हैं…बस पूछ रहा हूं।’’

Read More: नहाते समय अंडरगारमेंट पर लगाएं फिटकरी, शरीर के इन अंगों को मिलेगा गजब का फायदा

Prakash Raj takes a dig उल्लेखनीय है कि तमिल, हिंदी और तेलुगू फिल्मों के अभिनेता राज ट्विटर पर हैशटैग ‘जस्ट आस्किंग’ (बस पूछ रहा हूं) के साथ भाजपा नीत केंद्र सरकार से विभिन्न मुद्दों पर सवाल करते रहे हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को भगवान राम और भगवान हनुमान की ‘पहले’ और ‘अब’ की तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें बायीं ओर पहले की तस्वीरें हैं, जबकि दायीं ओर उग्र भाव-भंगिमा वाली तस्वीरें हैं। साथ ही, बायीं ओर राष्ट्रीय प्रतीक की ‘पहले’ की तस्वीर है जबकि दायीं ओर ‘अब’ की तस्वीर है, जिसे नये संसद भवन के ऊपर स्थापित किया गया है।

Read More: इस एक्ट्रेस को बिस्तर पर लेटकर फोटोशूट करवाना पड़ा महंगा, हो गई ऊप्स मोमेंट का हो गईं शिकार! वायरल हुआ वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इस राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण किया था। वहीं, विपक्षी दलों ने राष्ट्रीय प्रतीक की भाव-भंगिमा में कथित तौर पर बदलाव किये जाने की आलोचना की है। विपक्ष ने केंद्र सरकार पर राष्ट्रीय प्रतीक की प्रतिमा को ‘‘उग्र’’ रूप देने और प्रतीक का अपमान करने का आरोप लगाया, जबकि भाजपा ने इसे मोदी को निशाना बनाने की एक और ‘‘साजिश’’ करार देते हुए खारिज कर दिया।

Read More: ….ऐसे ही सो गया पति, बौखलाई पत्नी ने क्रिकेट के बैट से ऐसी जगह मारा कि लगवाने पड़े 17 टांके