शादी के बंधन में बंधने वाली हैं एक्ट्रेस Zareen Khan? बॉयफ्रेंड के साथ लेंगी सात फेरे
शादी के बंधन में बंधने वाली हैं एक्ट्रेस Zareen Khan? Actress Zareen Khan will marry soon with Boyfriend Shivashish Mishra
मुंबई: Zareen Khan and Shivashish Mishra बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान लंबे समय से किसी फिल्मों में नजर नहीं आईं है, जरीन की आखिरी फिल्म साल 2019 में आई थी। लेकिन जरीन खान की पर्सनल लाइफ की खबरें अक्सर लाइमलाइट पर आती रहती है। लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि जरीन खान शादी के बंधन में बंधने जा रही है। बताया जा रहा है कि जरीन अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही है। दोनों एक दूसरे को लगभग एक साल से अधिक समय से डेट कर रहे हैं और उन्हें कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है।
शादी करने वाली है जरीन खान
Zareen Khan will marry Shivashish Mishra मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जरीन खान बिग बॉस 12 फेम शिवाशीष मिश्रा के साथ डेट कर रहे हैं। वहीं, शादी की खबरों को लेकर जरीन खान ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘अभी कोई शादी नहीं है। अभी मैं और शिव एक-दूसरे को जान ही रहे हैं। एक साल हो चुका है और अब हम एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानते हैं। मुझे इस बात का एहसास हो चुका है कि शिव मेरी तरह की शख्सियत है और मुझे लगता है कि इसी वजह से उसके साथ मैं सहज महसूस करती हूं। मैं शिवाशीष के साथ बहुत खुश हूं। मैं अभी शादी जैसी किसी दूसरी चीज पर नहीं कूदना चाहती हूं।’
मेरी सोच थोड़ी अलग है: जरीन
‘मेरी सोच थोड़ी अलग है। मैं कंपेनियनशिप में विश्वास रखती हूं, ना कि उसपर शादी जैसा कोई मुहर लगाना। आज के समय में टूटती शादियों को देखते हुए, मुझे लगता है कि शादी इस बात की गारंटी नहीं देता कि वो शख्स आपकी जिंदगी में हमेशा रहेगा या नहीं। मैं किसी पर उंगली नहीं उठा रही हूं, ये मेरी पर्सनल राय है। फिलहाल तो मैं और शिवाशीष बहुत हैप्पी फेज में हैं।’
2021 में जरीन ने किया था रिश्ते का खुलासा
पिछले साल जब जरीन और शिवाशीष गोवा में वेकेशन मनाते स्पॉट किए गए थे, तब उनकी डेटिंग की खबरों ने तूल पकड़ा था। अगस्त 2021 में एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम ऑफिशियल किया था। उन्होंने शिवाशीष के बर्थडे पर उनके साथ फोटोज शेयर कर अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था।
कौन है शिवाशीष मिश्रा?
शिवाशीष मिश्रा, इंदौर बेस्ट बिजनेसमैन है। उन्होंने बिग बॉस 12 में कॉमनर के तौर पर हिस्सा लिया था। उन्होंने इस शो में अपने दोस्त सौरभ पटेल के साथ एंट्री ली थी। शिवाशीष, काफी फिटनेस फ्रीक हैं। वे अपनी फिटनेस के लिए भी बहुत पॉपुलर हैं।
Read More: Eid-ul-Fitr 2022: नहीं दिखा ईद का चांद, लेकिन 3 मई को मनाई जाएगी ईद

Facebook



