मुंबई । Why is Aditya Roy Kapur getting abused आदित्य रॉय कपूर ने कल अपनी नई फिल्म गुमराह का टीजर लॉन्च किया। जिसे एक ओर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी इस टीजर के चलते आदित्य को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। कई लोगों ने तो बॉलीवुड को कॉपीवुड भी कह दिया और एक्टर को गाली भी दे डाली। आदित्य की इस नई फिल्म को लेकर बवाल मचा हुआ है। बवाल की वजह साउथ की रीमेक है। जी हां दोस्तो गुमराह तमिल सिनेमा की मास्टर क्लास फिल्म ‘थडम’ का हिंदी रीमेक है। थडम की गिनती 2000 के दशक में बनी कुछ बेहतरीन मर्डर थ्रिलर फिल्म के रुप में होती है। फिल्म में अरुण विजय ने मुख्य भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़े : रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन के कई शहरों को बनाया निशाना, पांच लोगों की मौत
Aditya Roy Kapur is being abused fiercely थडम एक क्लासिक फिल्म मानी जाती है। जिसमें सभी स्टार्स की परफॉर्मेंस लाजवाब है। अरुण विजय का इंटेस अवतार काफी शानदार है। वहीं योगी बाबू औऱ फिल्म में पुलिसकर्मियों का रोल प्ले करने वाले हर एक्टर ने कमाल का काम किया है। फिल्म की राइटिंग और स्क्रीनप्ले काफी तगड़ी है। जो आपको दूसरे हॉफ में पलक झपकाने का भी समय नहीं देगी। अब ऐसी चर्चित फिल्म का रीमेक आदित्य रॉय कपूर जैसे एक्टर करेंगे तो उन्हीं तो गाली पड़नी ही है। वैसे भी यूट्यूब में इस फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन उपलब्ध है। जिसे 54 मिलियन व्यूज मिले है। ऐसें इस फिल्म का रीमेक करना आदित्य को भारी पड़ सकता है।
यह भी पढ़े : बच्चों के स्कूल से आया पार्सल, खुला तो फटी रह गई महिला जज की आँखे, खुद की अश्लील फोटो देखकर…