Raid 2 OTT Release Date: बड़े पर्दे के बाद अब OTT पर धमाल मचाएगी अजय देवगन की ‘रेड 2’, जानें किस दिन होगी रिलीज

Raid 2 OTT Release Date: बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद फिल्म रेड 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है।

  •  
  • Publish Date - June 3, 2025 / 10:00 AM IST,
    Updated On - June 3, 2025 / 10:00 AM IST
Raid 2 OTT Release Date/ Image Credit: @ajaydevgn X Handle

Raid 2 OTT Release Date/ Image Credit: @ajaydevgn X Handle

HIGHLIGHTS
  • अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है।
  • बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद फिल्म रेड 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है।
  • फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी।

नई दिल्ली: Raid 2 OTT Release Date: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। वहीं, बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद फिल्म रेड 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘रेड 2’ 27 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है। वहीं अगर शेड्यूलिंग में कोई बदलाव हुआ, तो फिल्म जुलाई के पहले सप्ताह में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। हालांकि, रेड 2 के ओटीटी रिलीज की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

यह भी पढ़ें: Khan Sir Reception Video: खान सर ने शादी के बाद दिया ग्रैंड रिसेप्शन, घूंघट में नजर आई दुल्हन, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री राज भूषण सहित कई नामी हस्तियों ने की शिरकत

फिल्म ‘रेड 2’ ने की ताबड़तोड़ कमाई

Raid 2 OTT Release Date:  आपको बता दें कि, 120 करोड़ रुपए के बजट में बनी रेड 2 ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही 165.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था। फिल्म रेड 2 सलमान खान की ‘सिकंदर’, सनी देओल की ‘जाट’ और अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़कर 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: शुरू हुई ‘बिग बॉस -19’ का तैयारी.. हॉटनेस का तड़का लगाएगी ‘तारक मेहता’ की ये हसीना! मेकर्स ने किया अप्रोच 

आयकर अफसर की भूमिका में नजर आए अजय देवगन

Raid 2 OTT Release Date:  फिल्म रेड 2 में अभिनेता अजय देवगन एक बार दिर से ईमानदार आयकर अफसर ामय पटनायक की भूमिका में नजर आए। रेड 2 में अमय पटनायक का सामना भ्रष्ट नेता ‘दादा भाई’ यानी रितेश देशमुख से होता है। अंत में दर्शकों को एक दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिला, जब दादा भाई की मुलाकात ‘रेड 1’ के ‘ताऊजी’ (सौरभ शुक्ला) से होती है और दोनों जेल चले जाते हैं।

ताजा खबर