neha manish
Bollywood Updates/ मुंबई: बिग बॉस के घर पर जब नेहा कक्कड़ पहुंची थी तो उन्होंने मनीषा रानी को अपनी फेवरेट बताया जिसके बाद घर में टोनी कक्कड़ की एंट्री हुई जिन्होंने भी मनीषा को अपनी फेवरेट कहा जिसके बाद मनीषा और टोनी की केमिस्ट्री की चर्चा पूरे देश में होने लगी ।
Bollywood Updates: बिग बॉस खत्म होते ही मनीषा ने टोनी कक्कड़ के साथ एक म्यूजिक वीडियो किया, वीडियो तो जादा नहीं चला पर दोनो की केमिस्ट्री ने फैन के दिलों में आग लगा दी ।
अब टोनी के बाद नेहा के साथ डांस करते हुए मनीषा ने आपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं साथ ही वीडियो में नेहा और मनीषा की दोस्ती साफ नजर आ रही है ।