Bollywood Updates: Tony के बाद अब Neha Kakkad के साथ डांस फ्लोर पर अपने जलवे बिखेरती नज़र आई Manisha Rani, देखें वीडियो

Bollywood Updates: Tony के बाद अब Neha Kakkad के साथ डांस फ्लोर पर अपने जलवे बिखेरती नज़र आई Manisha Rani, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - September 13, 2023 / 01:12 PM IST,
    Updated On - September 13, 2023 / 01:12 PM IST

neha manish

Bollywood Updates/ मुंबई: बिग बॉस के घर पर जब नेहा कक्कड़ पहुंची थी तो उन्होंने मनीषा रानी को अपनी फेवरेट बताया जिसके बाद घर में टोनी कक्कड़ की एंट्री हुई जिन्होंने भी मनीषा को अपनी फेवरेट कहा जिसके बाद मनीषा और टोनी की केमिस्ट्री की चर्चा पूरे देश में होने लगी ।

Bollywood Updates: बिग बॉस खत्म होते ही मनीषा ने टोनी कक्कड़ के साथ एक म्यूजिक वीडियो किया, वीडियो तो जादा नहीं चला पर दोनो की केमिस्ट्री ने फैन के दिलों में आग लगा दी ।
अब टोनी के बाद नेहा के साथ डांस करते हुए मनीषा ने आपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं साथ ही वीडियो में नेहा और मनीषा की दोस्ती साफ नजर आ रही है ।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें