Akshay Kumar Viral Video: भीड़ के बीच बच्ची ने अक्षय कुमार के पैर पकड़े, लगाई मदद की गुहार… फिर अभिनेता ने जो कहा, उसने सबको चौंका दिया!
Akshay Kumar Viral Video: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हाल ही में BMC चुनाव के दौरान स्पॉट हुए। इसी दौरान एक बच्ची उनके पास मदद की गुहार लगाने पहुंची। बच्ची की बात सुनकर अक्षय कुमार ने जो जवाब दिया, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अब इंटरनेट पर उनकी ये प्रतिक्रिया चर्चा का विषय बन गया है।
(Akshay Kumar Viral Video/ Image Credit: SAMTHEBESTEST instagram)
- अक्षय कुमार ने बच्ची के पैर छूने पर भी धैर्य रखा।
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लाखों लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
- बच्ची ने अपने पिता के बड़े कर्ज के बारे में बताया।
मुंबई: Akshay Kumar Viral Video बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि असली जिंदगी में भी अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। कई बार सितारे अपने फैंस की उम्मीद बन जाते हैं और उनकी मदद करते हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है, जिससे फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वोट डालने के दौरान हुई मुलाकात
आज 15 जनवरी 2026 को मुंबई में BMC चुनाव के दौरान अक्षय कुमार वोट डालने के लिए बाहर निकले। इस दौरान पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और अभिनेता ने अपने फैंस से वोट देने की अपील भी की। मतदान के बाद जैसे ही वह अपने घर लौट रहे थे, उसी वक्त एक बच्ची उनके पास आई और मदद की गुहार लगाते हुए बोलती है कि उनके पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं। प्लीज मदद कर दो।
अक्षय ने बच्ची से क्या कहा?
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची अक्षय के पैर छूकर उनसे मदद मांग रही है। बॉडीगार्ड बच्ची को रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अक्षय कुमार ने कहा कि गार्ड बच्ची की जानकारी ले और उनकी मदद करें। उन्होंने बच्ची के पेरेंट्स की मदद के लिए गार्ड को निर्देश दिए और खुद भी उसकी समस्या को गंभीरता से सुना। यह देख फैंस उनकी सच्ची इंसानियत के कायल हो गए।
Today, a poor girl met #AkshayKumar outside voting Booth and asked for financial help as he father was in debt. Akshay asked her to drop the contact details and promised to help her. pic.twitter.com/qtkBQgyjdY
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) January 15, 2026
सोशल मीडिया पर हुई वायरल
बच्ची के साथ हुए इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लोग अक्षय की तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स ने कहा कि अक्षय का दिल बहुत साफ है और वह सलमान खान की तरह बड़े दिल वाले सितारे हैं। कई फैंस ने उनकी लंबी उम्र की कामना की और उन्हें असली हीरो बताया, क्योंकि उन्होंने अपनी लोकप्रियता का इस्तेमाल किसी की मदद करने के लिए किया।
अक्षय कुमार की इंसानियत की मिसाल
इस घटना ने फिर साबित कर दिया कि अक्षय कुमार सिर्फ खिलाड़ी कुमार नहीं, बल्कि असली जिंदगी में भी हीरो हैं। चाहे वोटिंग के दौरान फैंस से मिलना हो या किसी जरूरतमंद की मदद करना, अभिनेता ने अपनी इंसानियत दिखाई। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं और यह घटना कई लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Motorola Razr 50 Ultra: रिपब्लिक डे सेल से पहले ऑफर की बारिश! 99,999 रुपये वाला ये प्रीमियम स्मार्टफोन अब सिर्फ 60,990 रुपये में! ऐसा मौका नहीं मिलेगा दोबारा
- Bajaj Chetak C25 Electric Scooter: महज इतने घंटे के चार्ज में लंबा सफर! यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स और रेंज में सब पर भारी, कीमत जानकर नहीं होगा भरोसा!
- Ganesh Naik Navi Mumbai: वनमंत्री का नाम वोटर लिस्ट से गायब…बीच सड़क पर जमकर काटा बवाल, निर्वाचन आयोग पर निकाली जमकर भड़ास

Facebook


