लगातार विवादों से जुझ रही अक्षय की फिल्म टाॅयलेट एक प्रेम कथा

लगातार विवादों से जुझ रही अक्षय की फिल्म टाॅयलेट एक प्रेम कथा

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 01:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

खिलाड़ी कुमार 11 अगस्त में अपनी फिल्म टायलेट एक प्रेम कथा लेकर आने वाले हैं…जिसका इंतजार फिल्मी फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं  जिसमें अक्षय का देसी अंदाज और फिल्म का अजब-गजब टाइटल दर्शकों को फिल्म देखने के लिए बेकरार कर रहा है लेकिन उससे पहले ये फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है…जी हां खबरों मानें तो राजस्थान के एक फिल्ममेकर प्रतीक शर्मा ने फिल्म पर केस कर दिया है। उनका मानना है कि अक्षय कुमार की फिल्म उनकी फिल्म से उठाई गई है। और उन्होंने फिल्म पर कॉपी राइट एक्ट का मामला दर्ज कराया है प्रतीक कहना है कि अक्षय की फिल्म की कुछ पंच लाइन  उनकी फिल्म गुटरुं गुटर गूं से मिलता जुलता है।

जिसकी सुनवाई 22 जुलाई को होगी….हालांकि फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इन तमाम खबर पर कुछ कमेंट्स करने से मना कर दिया है…वहीं अब ये मुसिबत खत्म नहीं हुई है कि एक और मुसीबत फिल्म पर आ गई है खबरों की मानें तो मुंबई के एक जिम में काम करने वाले शख्स ने दावा किया है कि टॉयलेट एक प्रेम कथा रिलीज से पहले ही लीक हो चुकी है।

जी हां इस अंदाज व्यक्ति ने ऐसा कहकर सनसनी मचा दी है उसका कहना है कि पैनड्राइव में उसके पास पूरी फिल्म मौजूद है अब इस बात में कितनी सच्चाई है इसका पता चलना अभी बाकी है. फिलहाल अक्षय और भूमि अपनी फिल्म के रिलीज से पहले इसे प्रमोट करने में लगे हुए हैं….इस फिल्म के गानों और ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है…लेकिन सोर्सेस का कहना है कि जब से अक्षय को इन खबरों के बारे में पता लगा है वो मार्किटिंग टीम और प्रोडक्शन हाउस से बेहद नाराज हो गए हैं…और उन्होंने फिल्म लीक ना हो इसके लिए कड़े कदम उठाने के लिए कहा है और अगर वो ऐसा करने  में असफल होते हैं तो फिल्म के प्रमोशन से किनारा कर लेंगे…देखते हैं कि मेकर्स फिल्म को लीक होने से बचाने के लिए क्या कदम उठाते हैं।