रेखा पर लगे बाइसेक्शुअल के आरोप! बेडरूम में है सिर्फ सेक्रेटरी की एंट्री, कई सालों से अकेलापन दूर कर रहा इनका साथ

रेखा पर लगे बाइसेक्शुअल के आरोप! बेडरूम में है सिर्फ सेक्रेटरी की एंट्री, अकेलापन दूर कर रहा इनका साथ Allegations of bisexual on Rekha

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 10:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

Allegations of bisexual on Rekha

Allegations of bisexual on Rekha: मुंबई। भारतीय सिनेमा की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। रेखा भले ही एक बड़े मुकाम पर हैं पर उनकी जिन्दगी सिर्फ मुश्किलों से लड़ने में ही बीती है। रेखा आज भी अकेली हैं। दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी करने के बावजूद रेखा को पति के आत्महत्या करने के बाद अपने जीवन में अकेलेपन का सामना करना पड़ा।

रेखा को अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र और विनोद खन्ना सहित कई बी-टाउन सितारों के साथ जोड़ा गया था पर एक शख्स के साथ उनका रिश्ता आज भी रहस्य बना हुआ है। हम बात कर रहे हैं उनके साथ परछाई की तरह रहने वाली उनकी सेक्रेटरी फरजाना की जिनके साथ उनका रिश्ता हमेशा विवादों में रहा है।

Read more: इस कंपनी ने पूरे किए 25 साल, अपने लंबे सफर में 9 लाख यूनिट से भी ज्यादा कर चुके सेल, जानें अब तक के मॉडल के डिटेल्स 

हिंदी सिनेमा की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा 10 अक्टूबर को अपना बर्थडे मना रही हैं। उमराव जान, इजाजत, घर और कलयुग जैसी फिल्मों से पहचान बना चुकीं रेखा ने 1966 में दक्षिण भारतीय फिल्म ‘रंगुला रत्नम’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उस फिल्म में वो बाल कलाकार थीं। हालांकि एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। रेखा का जीवन किस्सों और अटकलों से भरा पड़ा है। कभी लोगों ने उनके सिंदूर के पीछे का राज जानने की कोशिश की तो कभी सेक्रेटरी फरजाना के साथ संबंधों में दिलचस्पी दिखाई है।

Allegations of bisexual on Rekha: चाहे कोई इवेंट हो या ही कोई पार्टी, रेखा जहां भी जाती हैं उनकी सेक्रेटरी फरजाना साए की तरह उनके इर्द गिर्द रहती हैं। रेखा की बायोग्राफी लिखने वाले लेखक यासिर उस्मान के अनुसार, एक्ट्रेस के जीवन में फरजाना का काफी महत्व है। लोग दावा करते हैं कि दोनों पति पत्नी की तरह रहते हैं। यही नहीं रेखा के बेडरूम में सिर्फ फरजाना की ही एंट्री है। यहां तक कि घर के नौकरों को भी रेखा के कमरे में जाने की परमीशन नहीं है। कहा जाता है कि फरजाना, रेखा की लाइफ से लेकर उनके घर में आने-जाने वालों पर भी कड़ी नजर रखती हैं। यहां तक कि रेखा की हर फोन कॉल देखती हैं।

Read more: इंसानियत शर्मसार! विधवा महिला की नाबालिग बेटी को डरा-धमका कर बनाया हवस का शिकार, ऐसे हुआ खुलासा 

बाइसेक्शुअल हैं रेखा?
Allegations of bisexual on Rekha: कुछ समय पहले खबर आई थी कि रेखा बाइसेक्शुअल हैं और उनका संबंध फरजाना से है। फेमस जर्नलिस्ट मोहनदीप की बुक ‘यूरेखा’ में रेखा के अपनी सेक्रेटरी के साथ सेक्शुअल संबंधों का दावा किया गया था। फरजाना पुरुषों की तरह रहती हैं, उनकी तरह कपड़े पहनती हैं जबकि वो एक महिला हैं। इस किताब के सामने आने के बाद हर कोई शॉक्ड रह गया था।

एक और बेहद चौंकाने वाली बात सामने आई थी। दावा किया जा रहा था कि रेखा के पति मुकेश अग्रवाल की आत्महत्या के पीछे फरजाना ही कारण हैं। वे लिव-इन लेस्बियन पार्टनर हैं जैसा कि किताब में दावा किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें