Ankh Micholi Release Date: उमेश शुक्ला की फिल्म आंख मिचोली के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इन दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक
Ankh Micholi Release Date: निर्देशक उमेश शुक्ला की अगली फिल्म आंख मिचोली की रिलीज डेट का ऐलान भी हो गया है।
Ankh Micholi Release Date: फिल्म निर्देशित उमेश शुक्ला अपनी आगामी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। 102 नॉट आउट और ओएमजी जैसी हिट फिल्में देने वाले निर्देशक उमेश शुक्ला की अगली फिल्म आंख मिचोली की रिलीज डेट का ऐलान भी हो गया है। 27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में मृणाल ठाकुर, अभिमन्यु, परेश रावल, शरमन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिषेक बनर्जी, दर्शन जरीवाला, ग्रुशा कपूर और विजय राज जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं हैं। आंख मिचोली एक पारिवारिक मनोरंजन फिल्म है, जिसकी कहानी एक पिता और पुत्र के बीच के रिश्ते पर आधारित है. फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस, उमेश शुक्ला और आशीष वाघ ने किया है।
Ankh Micholi Release Date: वहीं मेकर्स ने ट्वीटर से पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म के रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी दी है। साथ ही कैप्शन भी लिखा है ‘ओह माय गॉड और 102 नॉट आउट जैसी फिल्मों के निर्देशक उमेश शुक्ला एक बार फिर आप सभी का दिल जीतने आ रहे हैं। यह फैमिली एंटरटेनर फिल्म आपको हंसने पर मजबूर कर देगी।
The director who brought you ‘Oh My God’ and ‘102 Not Out’ @umeshkshukla is back to steal your hearts! Presenting, the poster of ‘Aankh Micholi’ – a delightful family entertainer movie that promises a riot of laughter! 🤣
Releasing on 27th October, in cinemas near you! pic.twitter.com/asgttCD0GN
— Sony Pictures Films India (@sonypicsfilmsin) September 18, 2023

Facebook



