Ankita Lokhande’s heart touching post : अंकिता लोखंडे का बॉयफ्रेंड विक्की जैन के लिए दिल को छू लेने वाला पोस्ट, कहा- हमेशा साथ देने के लिए शुक्रिया
Ankita Lokhande's heart touching post : अंकिता लोखंडे का बॉयफ्रेंड विक्की जैन के लिए दिल को छू लेने वाला पोस्ट, कहा- हमेशा साथ देने के लिए शुक्रिया
Ankita Lokhande’s heart touching post
मुंबई । एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande ) ने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के लिए एप्रिसिएशन पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि विक्की उनके लिए क्या मायने रखते हैं। सुशांत सिंह राजपूत के अचानक दुनिया को अलविदा कहने के बाद अंकिता टूट सी गई थी। पहली पहली पुण्यतिथि पर अंकिता ने कुछ थ्रोबैक वीडियो शेयर किए थे। अब अंकिता को बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ खुश है। इंटाग्राम में अंकिता ने अपनी दिल की बातों को शेयर किया है। जिसे कई यूजर्स तारीफ कर रहे हैं।
Read More News: मैराथन मीटिंग…आखिर पक क्या रहा है?
अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया अकांउट में विक्की के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर किया। इसके साथ ही पोस्ट भी लिखा। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘यर विक्की, तुम मेरे साथ तब थे जब मैं मुश्किल घड़ी में थी। तुम हमेशा पहले इंसान रहे मुझसे यह पूछने वाले कि मैं कैसी हूं, क्या मुझे किसी चीज में मदद चाहिए? और क्या मुझे कहीं बाहर जाना है, जिससे मैं अपने दिमाग को साफ कर सकूं। तुम हमेशा मेरे लिए परेशान हुए और मैंने तुम्हें हमेशा कहा कि मैं ठीक हूं, क्योंकि मैं जानती थी कि मेरे पास तुम्हारा साथ है। मैं तुम्हारा शुक्रिया अदा करना चाहती हूं क्योंकि तुम दुनिया के सबसे अच्छे ब्वॉयफ्रेंड हो।
View this post on Instagram
Read More News: ‘मिशन-23’…निगम मंडल का पेंच…मिशन 2023 की तैयारी में जुटी कांग्रेस निगम मंडल के पेंच को कब सुलझा पाती है?
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘ तुम्हें कभी मुझे यह बताने की जरूरत ही नहीं पड़ी कि मुझे क्या चाहिए क्योंकि तुम इस मेरी च्वाइस को पहले ही समझ लेते हो। मुझे हमेशा क्विन की तरह फील कराने के लिए, व्यस्त होते हुए भी मेरे लिए समय निकालने के लिए, मेरी फैमिली संग अच्छी बॉन्डिंग बनाने के लिए और मेरे दोस्तों संग हैंगआउट करने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।’
View this post on Instagram
Read More News: सफेद पहाड़ों के गुनहगार! ग्वालियर में रेत के बाद पत्थर माफियाओं की दहशत
अंकिता ने अपने जीवन में आए उतार-चढ़ाव के बारे में बात करते हुए लिखा, ‘ये छोटी-छोटी बातें बहुत मायने रखती हैं। ये वही हैं जो आप मेरे प्रिय हैं। हम एक साथ बहुत कुछ कर चुके हैं। मैं कभी-कभी इस पर विश्वास नहीं कर सकती कि मैं तुमसे प्यार करती हूं क्योंकि तुम मेरे साथ रहे, और तुमने वादा किया था कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। आपने अपना वादा निभाया और आप हमेशा मेरे लिए आए। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगी। यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण साल रहा है, और यह जानकर कि मेरे पास आपकी तरफ से सभी अंतर हैं। मुझे नहीं पता कि मैं तुम्हारे बिना कहां होती। इस वजह से मैं अब तुमसे ज्यादा प्यार करती हूं।’
Read More News: भतीजे का काटा चालान तो महिला विधायक ने पुलिसकर्मी को जड़ दिया तमाचा, माफी मांगने से भी किया इंकार
View this post on Instagram
अंकिता आगे लिखती है, ”अपने साथी की सराहना करना महत्वपूर्ण है कि वह आपके लिए क्या कर रहा है। हर आदमी इस स्थिति को उस तरह से नहीं संभाल सकता जैसा आपने किया.. सब कुछ के लिए धन्यवाद .. सम्मान और प्यार हमेशा के लिए।
Read More News: अगले दो-तीन दिन के भीतर छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Facebook



