फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से लेखन की दुनिया में कदम रख रहे हैं अतुल कुलकर्णी, बताया किसे ध्यान में रखकर लिखी कहानी

film 'Lal Singh Chaddha' : फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से पटकथा लेखन की दुनिया में कदम रखने वाले अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने कहा है कि उन्होंने आमिर

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 04:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

नयी दिल्ली : film ‘Lal Singh Chaddha’ : फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से पटकथा लेखन की दुनिया में कदम रखने वाले अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने कहा है कि उन्होंने आमिर खान को दिमाग में रखकर ही इस फिल्म की पटकथा लिखी थी। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ टॉम हैंक्स अभिनीत 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ से प्रेरित है।

यह भी पढ़े : Boyfriend से ‘अश्लील’ बात करने से मना करता था पति, महिला ने झूठे केस में फंसा कर 28 बार खिलाई जेल की हवा

ilm ‘Lal Singh Chaddha’ :  अतुल कुलकर्णी ने बताया कि, ‘‘मैंने यह पटकथा आमिर के लिए ही लिखी थी। इसकी शुरुआत 13-14 साल पहले हुई थी। मैं बेहद खुश हूं और सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि यह (फिल्म) बन पाई। आमिर को इसकी कहानी पसंद आई और उन्होंने इसमें अभिनय करने का फैसला किया।’’ कुलकर्णी ने 2006 में आई फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में आमिर के साथ काम किया था। कुलकर्णी ने बताया कि आमिर खान की निर्माण कंपनी के बैनर तले बनी ‘जाने तू ..या जाने ना’ की सफलता की पार्टी के बाद वह और आमिर अपनी पंसदीदा फिल्मों के बारे में चर्चा कर रहे थे, जब ‘फॉरेस्ट गम्प’ का जिक्र हुआ।

यह भी पढ़े : व्हेल मछली की ‘उल्टी’ की तस्करी, माल सहित तस्कर गिरफ्तार, जानें क्या है इसकी खासियत 

ilm ‘Lal Singh Chaddha’ : उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी पसंदीदा फिल्मों के बारे में बात कर रहे थे, जब ‘फॉरेस्ट गम्प’ का जिक्र हुआ। अगले ही दिन मुझे शूटिंग के लिए कहीं जाना था, लेकिन यह यात्रा रद्द हो गई। इसलिए मेरे पास 10-15 दिन थे और मेरे दिमाग में ‘फॉरेस्ट गम्प’ थी। मैंने बहुत समय पहले यह फिल्म देखी थी, इसलिए मैंने सोचा कि उसे दोबारा देखता हूं।’’ कुलकर्णी ने कहा, ‘‘इसके बाद मैंने कुछ ‘नोट्स’ बनाए और फिर एक या दो घंटे बाद मुझे विचार आया कि कोई पटकथा क्यों न लिखूं? मैंने 10 दिन के अंदर पटकथा लिख ली और दो-तीन दिन में इसका दूसरा मसौदा तैयार कर लिया। करीब 14-15 दिन में पटकथा पूरी तैयार थी।’’

यह भी पढ़े : CBSE declares class 10 exam results: सीबीएसई 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित, 90 फीसदी ट्रांसजेंडर छात्र पास 

ilm ‘Lal Singh Chaddha’ :  फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर जून में जारी किया गया था, जिसे लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। कुलकर्णी ने कहा कि उन्हें आलोचकों की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता। आज के दौर में, आपको पता होना चाहिए कि किस बात पर आपको गौर करना है और किस पर नहीं। मैं इन सब चीजों में नहीं पड़ता।’’ फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। इसमें करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी नजर आएंगे। यह दुनियाभर में 11 अगस्त को रिलीज होगी।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें