Badass Ravi Kumar Box Office Collection Day 1: ‘बैडएस रवि कुमार’ ने पहले दिन मचाया धमाल, ओपनिंग डे पर की इतने करोड़ की कमाई

Badass Ravi Kumar Box Office Collection Day 1: हिमेश रेशमिया की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ ने 3.52 करोड़ की ठीक-ठाक शुरुआत की है।

  •  
  • Publish Date - February 8, 2025 / 04:46 PM IST,
    Updated On - February 8, 2025 / 05:43 PM IST

Badass Ravi Kumar Box Office Collection Day 1/ Image Credit: Rohit Jaiswal X Handle

HIGHLIGHTS
  • ‘बैडएस रवि कुमार’ ने पहले दिन मचाया धमाल
  • ‘बैडएस रवि कुमार’ ने पहले दिन की 3.52 करोड़ की कमाई
  • फिल्म के गाने और ट्रेलर ने पहले से ही अच्छी चर्चा बना रखी थी

मुंबई: Badass Ravi Kumar Box Office Collection Day 1: हिमेश रेशमिया की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ ने 3.52 करोड़ की ठीक-ठाक शुरुआत की है। इस फिल्म ने कई प्री-रिलीज़ प्रेडिक्शन्स को गलत साबित कर दिया। हालांकि इसे ब्लॉकबस्टर शुरुआत नहीं कहा जा सकता, लेकिन मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए इसे खराब भी नहीं माना जाएगा। फिल्म के गाने और ट्रेलर ने पहले से ही अच्छी चर्चा बना रखी थी, जिसका फायदा ओपनिंग कलेक्शन पर साफ दिखा। इसके अलावा, सस्ते टिकट दामों ने भी दर्शकों को थिएटर्स तक खींचने में मदद की।

फिल्म को अब शनिवार और रविवार के कलेक्शन पर पकड़ बनाए रखनी होगी ताकि पहले वीकेंड में अच्छा टोटल हासिल किया जा सके। क्या हिमेश रेशमिया की यह फिल्म लॉन्ग रन में टिक पाएगी? यह आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Delhi election result: ‘और लड़ो आपस में’, दिल्ली चुनाव नतीजों पर उमर अब्दुल्ला का कांग्रेस-आप पर कटाक्ष

फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे

Badass Ravi Kumar Box Office Collection Day 1:  आने वाले दो दिन फिल्म के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। अगर फिल्म को इन दो दिनों में दर्शकों का प्यार मिलता है तो फिल्म के सफल होने की संभावनाएं काफी ज्यादा बढ़ जाएंगी। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो हिमेश के अलावा इसमें कीर्ति कुलहरि, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा और प्रभुदेवा जैसे कलाकार मौजूद हैं।

No products found.

Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

फिल्म बैडएस रवि कुमार की शुरुआत कैसी रही है?

फिल्म बैडएस रवि कुमार ने अपनी शुरुआत 3.52 करोड़ के कलेक्शन के साथ की है, जो ठीक-ठाक मानी जा रही है। हालांकि इसे ब्लॉकबस्टर शुरुआत नहीं कहा जा सकता, लेकिन मौजूदा ट्रेंड के हिसाब से इसे खराब भी नहीं माना जा सकता।

फिल्म बैडएस रवि कुमार के कलेक्शन पर किस बात का असर पड़ा?

फिल्म के गाने और ट्रेलर ने पहले से ही अच्छी चर्चा बनाई थी, जिसका असर ओपनिंग कलेक्शन पर साफ दिखाई दिया। इसके अलावा, सस्ते टिकट दामों ने भी दर्शकों को थिएटर्स तक खींचने में मदद की।

फिल्म बैडएस रवि कुमार के स्टारकास्ट में कौन-कौन से अभिनेता हैं?

फिल्म में हिमेश रेशमिया के अलावा कीर्ति कुलहरि, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा और प्रभुदेवा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

फिल्म बैडएस रवि कुमार का लॉन्ग रन में टिकने का क्या अनुमान है?

फिल्म की सफलता और लॉन्ग रन की संभावनाएं आने वाले दिनों में उसके कलेक्शन पर निर्भर करेंगी। अगर शनिवार और रविवार के कलेक्शन अच्छे रहते हैं तो फिल्म के सफल होने की संभावना बढ़ जाएगी।

क्या फिल्म बैडएस रवि कुमार ब्लॉकबस्टर साबित होगी?

फिल्म की सफलता का आकलन उसके पहले वीकेंड के कलेक्शन और दर्शकों की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा। यह आने वाले दिनों में ही साफ हो पाएगा कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी या नहीं।