‘भेड़िया’ ने तीसरे दिन की मोटी कमाई, जानें वरुण धवन की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप…

'भेड़िया' ने तीसरे दिन की मोटी कमाई : 'Bhediya' earned big on the third day, know Varun Dhawan's film hit or flop...

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 09:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

Actor Varun Dhawan got injured

मुंबई । वरुण धवन की भेड़िया सिनेमाघरों में ठीक ठाक बिजनेस कर रही है। फिल्म तो कमीशन बेस पर रिलीज किया गया है। इसे अगर हिट का टैग लेना हो तो हिंदी सर्किट में कम से कम 100 करोड़ का कलेक्शन करना होगा। फिल्म ने अपने शुरुआती तीन दिनों में मात्र 28.55 करोड़ का ही कलेक्शन किया है। जो वाकई बेहद खराब है।

यह भी पढ़े : ‘भेड़िया’ ने तीसरे दिन की मोटी कमाई, जानें वरुण धवन की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप…

सोमवार इसके शो कम हो जाएंगे और अगले शुक्रवार तक इसे आय़ुष्मान की एक्शन हीरो और दृश्यम 2 से टक्कर लेनी होगी। ये फिल्म अच्छी शुरुआत करने के बावजूद बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप होने के कगार पर है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें